लॉकडाउन लगते ही एसपीओ की हुई वापसी, खाकी के साथ कर रहे काम
1 min read- बिलासपुर, प्रकाश झा की रिपोर्ट
मंगलवार से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लग गया। इस लॉकडाउन में एक बार फिर से एसपीओ टीम की वापसी हुई है। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही पुलिस ने इनको विदा कर दिया था, लेकिन इधर एक बार फिर से लॉकडाउन लग जाने के बाद पुलिस की मदद के लिए एसपीओ की टीम लाल – नीले वर्दियों में लौट आये है। बिलासपुर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती नजर आ रही है।
शहर में 19 पॉइंट बनाए गए हैं|इसके अलावा शहर के बाहर चकरभाटा और बिल्हा में भी अतिरिक्त पॉइंट है तो वही नियमित पेट्रोलिंग पार्टी के अलावा 8 अतिरिक्त पेट्रोलिंग टीम भी शहर का भ्रमण कर रही है । आने जाने वाले हरेक वाहन और व्यक्ति की जांच की जा रही है । तो वही एसपीओ भी साइकिल और बाइक के माध्यम से शहर के भीतरी हिस्सों पहुंचकर लॉकडाउन को सफल बनाने में जुटे हुये है ।
स्वयं एसपी प्रशांत अग्रवाल पूरे शहर का भ्रमण कर सूरते हाल जान रहे हैं। एक बार फिर से पूरी बिलासपुर पुलिस सड़क पर लौट आई है । आने जाने वाले लोगों से बाहर निकलने की वजह पूछने के साथ फोटोयुक्त परिचय पत्र और जरूरी दस्तावेज जांचे जा रहे हैं ।लोगों के मन में यह सवाल भी है कि क्या वे बाहर नहीं निकल सकते। उनके जानकारी के लिए बताया जा रहा है कि केंद्रीय सेवाओं के कर्मचारी, मेडिकल से जुड़े कर्मचारी ,उद्योग में लगे श्रमिक, सुरक्षा एजेंसियों के कर्मचारी और जिन्हें इस लॉकडाउन से छूट दी गई है वे सभी परिचय पत्र और जरूरी दस्तावेज के साथ बाहर निकल सकते हैं लेकिन जांच के दौरान उन्हें पुलिस के साथ सहयोग करते हुए दस्तावेज दिखाने होंगे।
बिलासपुर में तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जरूरी हो गया है कि लोग घरों में ही रहे। यही कारण है कि 22 से 28 यानी 7 दिनों के लिए फल सब्जी मांस मछली राशन किराना की दुकानें भी बंद करा दी गई है। शुरुआती दौर में जब लॉक डाउन लगा था तब ऐसे जरूरतमंदों तक राशन और अन्य जरूरी सामान पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। लोगों को तकलीफ तो होगी लेकिन यह तकलीफ कोरोना से होने वाली मौत से अधिक तो नहीं है। इसलिए लोगों से अपील की गई है कि वे किसी तरह संयम के साथ यह 7 दिन गुजारे ताकि आने वाले दिन नई उम्मीद लेकर आए । फिलहाल बिलासपुर के सभी प्रमुख चौराहों में पुलिस तैनात हैं जिनके द्वारा आने जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है। वहीं सड़क के साथ बाजार , गलियां , कॉलोनी सब तरफ वीरानी छाई हुई है । इक्का-दुक्का लोग ही सड़क पर नजर आ रहे हैं ,जिन्हें किसी खास काम से बाहर निकलना पड़ रहा है। बाजार में केवल मेडिकल स्टोर खुले हुए हैं