Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तन के संग मन को तंदुरुस्त रखने पढाई के साथ खेलकूद जरूरी: पटनायक

Sports is necessary with healthy studies: Patnaik

राउरकेला। राउरकेला के सिविल टाउनशिप स्थित लॉरेटो स्कूल का आठरवां वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हाईटेक मेडिकल कॉलेज आर्डिसनल रेजिस्टर शासन प्रबंधक श्री सलील पटनायक उपस्थित थे।उन्होंने ने विद्याथिर्यों को खेल के महत्व के विषय में बताया कि सभी विद्याथिर्यों को पढ़ाई के साथ साथ खेल में भाग लेना चाहिए।

Sports is necessary with healthy studies: Patnaik

इसमें शारिरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होगी।इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप स्कूल के कायर्कारणी समिति के सदस्य कुलवीर सिंह अरोरा व स्कूल के निदेशक सुरेश केजरीवाल भी उपस्थित थे।कार्यक्रम का मुख्य संचालक खेल शिक्षक संतोष माहाराणा, सुनीता पात्र, कुमारी शिवोनी सेन व कुमारी सिमरनजीत ने किया। मंच संचालक गुलजामी खानम, अंजना राहा, व कारमवित कौर थे।अन्य शिक्षिका में भारती सिंह, कांनादेव,तनुजा व सुभम घोष की अहम भूमिका रही।इस कार्यक्रम का स्वागत भाषण वाई हेमलता ने की व धन्यवाद प्रस्ताव एम सुमिति ने की।खेल कार्यक्रम में शाटर्फुट, दौड़ा रेस, हाईजम्प,मेंढक रेस आदि खेल प्रतियोगिता बच्चों के बीच किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *