Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए जीवन में खेल बहुत जरूरी – श्रीमति स्मृति ठाकुर

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर एवं राष्ट्रीय महासचिव लोकेन्द्र कोमर्रा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया

गरियाबंद । मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के कांदाडोंगर गुढ़ियारी में किंग आॅफ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ ओड़िशा सहित 32 टीमो ने भाग लिया जिसमें फाइनल मैच काटाबांजी ओड़िशा और हरदीभाठा मैनपुर के बीच खेला गया जिसमें विजेता टीम ओड़िशा काटाबांजी को 51 हजार रूपये एवं ट्राफी एवं उपविजेता टीम हरदीभाठा मैनपुर को 31 हजार रूपये एवं ट्राफी प्रदान किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर, विशेष अतिथि अखिल भारतीय गोड़ महासभा के राष्ट्रीय महासचिव लोकेन्द्र कोमर्रा, जनपद पंचायत मैनपुर उपाध्यक्ष श्रीमति नंदकुमारी ठाकुर, जनपद सभापति निर्भय ठाकुर, भूमिलता यादव, जनपद सभापति श्रीमति वेदमति कपील, नरेश यादव, बड़े कोसरिया समाज के अध्यक्ष जयमल यादव, गुढ़ियारी सरपंच टीकम सिंह मांझी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। फाइनल मैच के शुभारंभ में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर एवं लोकेन्द्र कोमर्रा ने सभी खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया।

पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमति स्मृति ठाकुर ने क्रिकेट खिलाड़ियो को बधाई देते हुए कहा आप लोगो की मांग पर यहा जल्द मीनी स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा स्वस्थ्य जीवन के लिए नियमित खेलकूद बेहद आवश्यक है खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है खेल से हमारे शारीरिक और मानसिक विकास में मदद मिलती है उन्होने कहा इस क्षेत्र में क्रिकेट खेल के प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है उनके द्वारा हर संभव सहयोग किया जायेगा।

अखिल भारतीय गोड़ महासभा के राष्ट्रीय महासचिव लोकेन्द्र कोमर्रा ने कहा गुढ़ियारी में मेरा बचपना बीता है उन्होने अपने संबोधन में कहा इस तरह के खेल आयोजन से गांव व क्षेत्र में जहां उत्साह देखने को मिलता है वही भाईचारा भी बढ़ती है। इस मौके पर प्रमुख रूप से आदिम जाति सहकारी समिति के अध्यक्ष दामू सोरी, चेतन दीवान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी, रोहित नागेश, जबरसिंह नागेश, हरिराम पटेल, परमेश्वर बघेल, सेवक कुमार दीवान, पुष्पराज यादव, लोबेन्द्र यादव, लक्ष्मीकांत, प्रदीप, खेमराज दीवान, देवराज यादव, टेकधर यादव, गगन कोमर्रा, जितेन्द्र यादव, आलेख यादव, मलदेव यादव, भेष नागेश, उमेश श्रीवास, अवतार सिन्हा सहित हजारो की संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शक उपस्थित थे।