इनर व्हील क्लब मिड टाउन ने रघुनाथपाली स्कूल में दी खेल कूद सामग्रियां
खेल सामग्रियां पा कर बच्चों के चेहरे खिले
राउरकेला। इनरव्हील क्लब आफ राउरकेला मिड टाउन ने रघुनाथपाली यूपी स्कूल में खेलकूद की प्रतियोगिता करवाई और खेलकूद के सामान भी दिए ।बच्चे खेलकूद के सामान पाकर बहुत खुश हुए। खेलकूद के सामान में बैडमिंटन, बैट बॉल, फुटबॉल, फ्लाइंग डिश, काक स्किपिंग आदि था।
और इनरव्हील के मेंबर ने बच्चों के साथ खेलकूद करवाए भी और उनके साथ खेले भी। जिससे स्कूल की टीचर और सभी बच्चे बहुत खुश हुए और मेंबर लोगों ने भी खेलकूद में भाग लिया और उनको अपना बचपन याद आ गया। क्लब की अध्यक्षा आशा शर्मा ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है और बच्चे स्वस्थ और मजबूत बनते हैं। पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है और सचिव मंजू मेहर ने कहा कि बच्चे एक छोटे छोटे दीपक जैसे हैं जो अपनी हुनर से स्कूल और देश का नाम रोशन करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान स्टील के 100 गिलास बच्चों को पानी पीने के लिए दिए गए ।इसमें स्कूल की प्रिंसिपल बीजयानी जैना और स्कूल की टीचर ने पूरा सहयोग दिया। इस प्रोग्राम में अध्यक्ष आशा शर्मा और सचिव मंजू मैहर मौजूद थे।