Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सीनियर में श्रीमती मयूरी व जूनियर में सुश्री श्रुति को सावन क्वीन का मिला खिताब

Sr. Queen got the title of Mrs. Mayuri and Junior Ms. Shruti in Senior

ब्राह्मण नारी शक्ति व ब्राह्मण कल्याण सभा का हरियाली तीज महोत्सव 19 सोल्लास संपन्न
राउरकेला। ब्राह्मण नारी शक्ति, सुंदरगढ़ जिला और ब्राह्मण कल्याण सभा, राउरकेला के संयुक्त तत्वाधान में श्री परसुराम मंदिर ,हनुमान वाटिका में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समाज की वरिष्ठ महिला सेवाभावी श्री मति लक्ष्मी शिखवाल ,श्रीमति राधा देवी,श्र् ाीमती सत्यप्रभा जोशी, श्रीमती शंकुतला देवी के कर कमलों से हुआ,सर्वप्रथम भगवान श्री परसुराम का पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में सावन के झूलो की बहार का सभी महिलाओ ने खूब आनंद लिया ,चटपटे व्यंजन के साथ यहां 2 सेल्फी कार्नर भी थे जो पूरी तरह राजस्थानी और हरयाणवी संस्कृति को झलका रहे थे।

Sr. Queen got the title of Mrs. Mayuri and Junior Ms. Shruti in Senior

महिलाओं ने विभिन्न अदाओं में शेल्फी ली, डांस कॉर्नर में राजस्थानी और हरयाणवी भजनों पर पर महिलाओ ने मनमोहक नृत्य द्वारा लोगो का मन हर्ष से भर दिया। सावन की पहली बरसात ने अपना रंग भरपूर दिखाया। शानदार बारिश हुई और कार्यक्रम पूरी तरह से सावन मय हो गया। कार्यक्रम के दौरान सावन क्वीन का चुनाव किया गया, जिसमें सीनियर ग्रुप में श्रीमती मयूरी शर्मा ने ये खिताब हासिल किया तथा जूनियर ग्रुप में सुश्री श्रुति शर्मा ने बाजी मारी, निर्णायक मंडल में श्रीमती सरोज चौमाल,श्रीमती मंजू पारीक,श्रीमती बबली शर्मा,श्रीमती मिनाछि शर्मा ने दोनों विजेता को ताज पहनाया, कार्यक्रम का समापन श्री परसुराम जी की भव्य आरती के साथ हुआ ,इस अवशर पर बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती रीता शर्मा ,हेमा शर्मा,अंजू शर्मा ,बबली शर्मा,ऋतु शर्मा ,मंजू पारिख,सरिता शर्मा ,सरोज चौमाल,पदमा शर्मा ,उमा शर्मा ,रीता देवी,सरस्वती शिखवाल ,मधु शर्मा,सरोज शर्मा ,सरिता खंडेलवाल,सुनीता शर्मा,संगीता शिखवाल ,विशाखा शर्मा,श्रुति,डिंपल,लकी,अंजली ,श्री संजय शिखवाल ,सुशील शर्मा ,अरुण शर्मा,उमाशंकर शर्मा का सहयोग सराहनीय रहा।इस अवसर पर समाज के गणमान्य में श्री राममेहर जी शर्मा,बाबूलाल पारिख,विनोद मेहता,दिलीप शर्मा, ओमप्रकाश खंडेलवाल,शांतिलाल पारिख,श्रीमती शारदा पारिख ,ऋतु पारिख व मंजू पारिख उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *