आरआरटी व आरएलसी की मेजबानी में तारे जमीन विषयक स्पर्धा
उत्कलमणि गोपबंधु स्कूल में बाल दिवस पर बच्चों के बीच बांटी खुशियां
राउरकेला। आरआरटी व आरएलसी की मेजबानी में तारे जमीन विषयक स्पर्धा हुई,जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया और विजेता बच्चों के पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सेवाभावी युवाओं ने उत्कलमणि गोपबंधु स्कूल में बाल दिवस पर बच्चों के बीच खुशियां बांटी और उन्हें आगे बढने के लिए प्रेरित किया। जानकारी के अनुसार, उत्कलमणि गोपबंधु स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर तारे जमीन पर कार्यक्रम के तहत एक ड्राइंग प्रतियोगिता, जिसमें केजी 2 से कक्षा 10 तक के सभी स्कूली छात्रों ने भाग लिया। हर कक्षा को एक अलग विषय दिया गया था और बच्चों में बहुत सारी रचनात्मकता थी, हम ड्राइंग को देखते हुए यह देख सकते थे। बच्चों को बिस्कुट और चॉकलेट दिए गए और वे बाल दिवस पर इसे पाकर बहुत खुश हुए।
आयोजकों ने कहा कि उनके अंदर बहुत रचनात्मकता है और हमें उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। यही हमने इस कार्यक्रम के माध्यम से किया। शिक्षकों ने भी अपने छात्रों को प्रोत्साहित किया। राउरकेला राउंड टेबल 194, राउरकेला सिटी राउंड टेबल 307, राउरकेला लेडीज सर्कल 120, राउरकेला सिटी लेडीज सर्कल 172 द्वारा आयोजित और समन्वित इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में संगठन के पदाधिकारियों श्यामाशीष लेंका, टेबल चेयरमैन विनय अजमेरा, राउरकेला लेडीज सर्कल 120 चेयरपर्सन श्रद्धा मोहंता, राउरकेला सिटी लेडीज सर्कल की चेयरपर्सन रुचिका अरोड़ा आदि का अहम योगदान रहा।