Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पश्चिम ओड़िशावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने काम शुरू : दास

Start giving better healthcare: Das

निजी अस्पताल एवं नर्सिंगहोम मालिक संघ ने किया स्वास्थ्य मंत्री का सम्मान
संबलपुर। पश्चिम ओड़िशावासियों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने पर काम शुरु किया गया है। ओड़िशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नबकिशोर दास ने संबलपुर निजी अस्पताल एवं नर्सिंगहोम मालिक संघ तथा आरोग्यम अस्पताल की ओर से सोमवार शाम को आरोग्यम अस्पताल परिसर में आयोजित अभिनंदन समारोह में अपने प्रतिवेदन में यह बात कही। इस अवसर पर आयोजित समारोह में आईएमए संबलपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ। कोदंड राव, निजी अस्पताल एवं नर्सिंगहोम मालिक संघ अध्यक्ष डॉ। एसएन बासा एवं आरोग्यम अस्पताल निदेशक अरूण कुमार पटवारी मंचासीन थे। इस अवसर पर मंत्री श्री दास ने कहा कि मेरा सपना है कि पश्चिम ओड़िशावासी स्वास्थ्य सेवा के लिए अपोलो आदि को न जाकर बुर्ला, संबलपुर, झारसुगुड़ा में बेहतर स्वास्थ्य सेवा पाएं। इसके लिए काम शुरू किया गया है। इसके तहत पीपीडी मोड में झारसुगुड़ा में अस्पताल आरंभ हुआ है।

Start giving better healthcare: Das

मंत्री श्री दास ने कहा कि अस्पताल के लिए मशीनें तो खरीद सकते हैं, परंतु डॉक्टर कहां से लाएंगे। मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में आवश्यक कदम उठाया जा रहा है। नवीन सरकार द्वारा बीजू स्वास्थ्य योजना में गरीबों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की श्री दास ने सूचना दी। उन्होंने कहा कि पिछले 60 साल में राज्य में केवल तीन मेडिकल कॉलेज थे। लेकिन इस सरकार के समय यह 7 में पहुंच चुका है और कई मेडिकल कॉलेज का काम चल रहा है। उन्होंने खुशी जाहिर की कि आरोग्यम जैसे स्तरीय अस्पताल संबलपुर में खुल रहा है यह बहुत ही अच्छी सूचना है। इस तरह और भी बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने उद्यमियों को आगे आने का आह्वान किया। और कहा कि स्वास्थ्य सेवा के लिए जो सहयोग चाहिए सरकार उपलब्ध कराने तैयार है। इस अवसर पर 2009 एक्ट के अनुसार सरकारी डॉक्टरों को सुरक्षा दिया जा रहा है, किन्तु निजी डॉक्टरों के पास सुरक्षा नहीं है तथा नर्सिंगहोम अग्नि सुरक्षा, प्रदूषण आदि का पंजीयन के समय विभिन्न समस्याओं के विषय पर नर्सिंगहोम मालिक संघ की ओर से स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है। आरोग्यम अस्पताल के निदेशक डॉ। पुरुषोत्तम अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया एवं श्री पटवारी ने अतिथियों का परिचय करवाया। अंत में डॉ। सज्जन पंसारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *