स्वयात्त शासन दिवस पर होगा हाट योजना का आरंभ
टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ नगरपालिका परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया। समग्र ओड़िशा प्रांत में पहली बार ओड़िशा सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमती टुकनी साहू के प्रयास से स्वायत्त शासन दिवस के उपलक्ष्य में एक नई योजना हाट का आयोजन होगा। करीब दो सौ पचास एसएचजी एवं दस मुख्य संघ इसमें हिस्सा लेंगे। महिला उद्यमियों द्वारा साप्ताहिक हाट में घरेलू निर्मित सामान, हस्तशिल्प, फिनाइल, सर्फ, ओड़िशा की पारंपरिक खाद्य सामग्री ग्राहकों को बेचेंगे एवं रोजगार कर आत्मनिर्भर होंगे। हाट को पॉलिथीन मुक्त किया जाएगा। लायंस क्लब की अध्यक्षा लायन बिंदू साहू एवं सचिव लायन मदन मोहन पृष्टि तथा एचडीएफसी बैंक द्वारा आठ फुट के बड़े बड़े पचास छाता प्रदान किया जाएगा। एचडीएफसी बैंक द्वारा महिला उद्यमियों को आर्थिक सहायता भी प्रदान किया जाएगा।
राजज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष लायन दीपक कुमार साहू द्वारा भी महिला उद्योमियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने एवं उनके द्वारा निर्मित सामानों को आस पास के अंचल में बेचने के लिए प्रोत्साहित करेंगे बोलकर आश्वासन प्रदान किया। इस सभा में मुख्य अतिथि टिटिलागढ़ उपजिलाधीश सुधाकर नायक, सम्मानित अतिथि लायन दीपक साहू, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष गोवर्धन नाग, नगरपालिका के कार्यनिर्वाही अधिकारी संतोष कुमार बेहेरा, शिव प्रसाद बेहेरा मंचासीन थे। उपजिलाधीश श्री नायक ने कहा कि पूरे ओड़िशा में कैैबिनेट मंत्री श्रीमती साहू के प्रयास से पहली बार यह हाट लगेगा। इसके पश्चात प्रति शुक्रवार को हाट हाईस्कूल फिल्ड एवं उसके बाद महाराज सागर के किनारे हाट लगेगा। हाट में बिजली, पुलिस प्रशासन, सफाई, वाहन स्टैंड आदि सभी प्रकार की सुविधा मुहैय्या करवाया जाएगा। सभी सम्मानित अतिथियों ने महिलाओं के उत्थान के बारे में जानकारी सभा में प्रदान किया। नगरपालिका अध्यक्ष श्री बेहेरा ने उपस्थित लोगों, पत्रकारों, बुद्धिजीवियों एवं महिला स्वयं सहायक समूह को धन्यवाद दिया।