कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ
कांटाबांजी। ओंकारमल भवन कांटाबांजी में आज कलशयात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का भव्य आयोजन प्रारंभ हुआ। कलश यात्रा प्रात: 9:00 बजे श्री राम मंदिर से श्रीमद् भागवत पोथी को लेकर ओमकारमल भवन पहुंचेगी।
कुंगडीआ, झरबाहालिया मित्तल परिवार द्वारा पितृमोक्षार्थ आयोजित किये जा रहे इस कथा ज्ञानयज्ञ में कथा व्यास पर वृंदावन से पधारे भागवताचार्य श्री प्रदीप गौर जी महाराज ने आज भागवतजी के महात्म्य, परीक्षित चरित्र तक्षक प्रकरण, शुकदेव जी महाराज आदि के बारे में विस्तार से श्रद्धालुओं को समझाया। भागवत कथा के साथ साथ बीच मे महाराज श्री के साथ पधारे संगीतज्ञों द्वारा एक से एक सुंदर भजन परिवेषित किये गये जिसमे श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए। यह भागवत कथा 1 सितंबर से लेकर 8 सितंबर तक चलेगी। परिवार के सत्यनारायण मित्तल, रामप्रताप मित्तल, सजन मित्तल, पूरन मल मित्तल, अशोक, मोहन, नरेश, सुशील, विजय, मदन, राजकुमार, पवन,शिवकुमार, संजय, अनिल, आनन्द, विजय, सुनील, राममेहर, श्यामसुंदर और मित्तल परिवार के सभी सदस्य कड़ी मेहनत कर रहे हैं।