Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती सीतानदी अभ्यारण्य से राजकीय पशु वनभैंसा हो गया गायब, सरकार खामोश

  • सरकार को पता भी नहीं, लापरवाह अफसरों पर हो तत्काल कार्यवाही – चन्दुलाल साहू
  • पूर्व सांसद ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ढाई साल में भूपेश सरकार हर मोर्चे पर विफल
  • शेख़ हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर – महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद चन्दुलाल साहू मैनपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे इस दौरान लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह मैनपुर में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताआें से मुलाकात किये और क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री साहू को अवगत कराया। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व सांसद चन्दुलाल साहू ने कहा कि टाईगर रिजर्व क्षेत्र उदंती सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र राजकीय पशु वनभैसा गायब हो जाता है और इसका पता न तो वन विभाग के अधिकारियों चल पाता है और न ही संबधित विभाग के लापरवाही बरतने वाले अफसराें पर तथा कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही नहीं करने से यह मामला और गंभीर हो जाता है। श्री साहू ने कहा कि वनभैंसा काफी दुर्लभ होने के कारण छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद इसे राजकीय पशु का दर्ज दिया गया है और इसके सरंक्षण और संवर्धन के लिए सरकार भारी भरकम बजट खर्च कर रही है, जिसके बाद भी उदंती सीतानदी अभ्यारण्य से एक राजकीय पशु वनभैसा जिसका नाम रामू है वह गायब हो जाता है और इसके बारे में संबधित विभाग के स्थानीय अधिकारी और अफसराें को पता भी नहीं चल पाता।

वनभैंसा गायब होने के मामले को गंभीर बताते हुए श्री साहू ने इस मामले में कार्यवाही करने की मांग किया है। साथ ही श्री साहू ने कहा कि उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति के वन्य प्राणी पेंगोलियन व अन्य वन्य्र प्राणियों के जिंदा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जंगलों में अवैध कटाई के भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इन सभी मामले को निष्पक्षता से जांच किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि टाईगर रिजर्व क्षेत्र में दो हाथियों की भी मौत हो चुकी है। संरक्षित जंगल में न तो वन्य प्राणी सुरक्षित है न ही कीमत जंगल महफुज है। इस ओर राज्य शासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। श्री साहू ने कहा कि मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे 130 सी मार्ग में मरम्मत के साथ ही सडक किनारे साईड सोल्डर में घटिया निर्माण व मिटटी डाल देने से लगातार दुर्घटनाए बढ़ रही है।

क्षेत्र की जनता बेहद परेशान है। इन सभी मामलों पर जल्द ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा आंदोलन किया जायेगा। श्री साहू ने कहा कि ढाई साल में भूपेश बघेल सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। सरकार के महत्वपूर्ण योजना रोका छेका पुरी तरह फ्लाप हो गया है। आदर्श गौठान में न तो चारा की व्यवस्था है और न ही पानी की कोई व्यवस्था मवेशी खुले में विचरण कर रहे हैं। इसलिए एक तरफ जंहा दुर्घटनाए बढ रही है, वही मवेशी भी दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। भूपेश बघेल सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। गरीब किसान, मजदूरों का कोई सुनने वाला नहीं है। लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए चक्कर लगा रहे हैं। प्रदेश के युवा ढाई साल से बेरोजगारी भत्ता का इंतजार करते बैठे है और न ही उन्हे रोजगार मिला न ही बेरोजगारी भत्ता ।

पूर्व सांसद श्री साहू ने कहा कि वनांचल ग्रामीण क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केन्द्रो में ताला लगा हुआ है। डाॅक्टरों की भारी कमी है और यह सरकार दवाई उपलब्ध नहीं करा पा रही है, लेकिन लोगो को घर घर पहुचाकर शराब आसानी से उपलब्ध करा रही है, चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं ने हाथो में गंगाजल लेकर पूर्ण शराबंबंदी करने की बात कही थी अब घर घर पहुंचाकर शराब बेची जा रही है। शराब के चलते कई घर बर्बाद हो गये गांव में शराब के चलते महिलाओं को भारी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। हाथ में गंगाजल लेकर चुनावी वायदा करने वाली इस कांग्रेस सरकार ने अब तक बेरोजगारी भत्ता, कर्जा माफी, शराब बंदी जैसे वायदे पुरे नहीं किये है।

पूर्व सांसद श्री साहू ने कहा कि केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार लगातार देश के विकास के लिए अनेक योजनाए संचालित कर रही है, एक देश में दो संविधान, दो प्रधान, और दो विधान के विरूध्द डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आवाज उठाई उन्होने एक देश अखण्ड देश का सपना देखा। वर्तमान में केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार ने ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लेते हुए कश्मीर से धारा 370 हटाकर मुखर्जी के सपनों को साकार किया है। इस फैसले से पुरे देश में खुशी का माहौल है देश की जनता राष्ट्र भावना से ओत प्रोत इस फैसले का स्वागत कर रही है। आज पुरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास पथ पर अग्रसर है। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री पुनीत राम सिन्हा, हलमन ध्रुर्वा, बोधन नायक, महेश कश्यप, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, दिलीप साहू सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *