Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

cg- मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध

1 min read

shikha das, mahasamund

लाखों रूपए के विकास कार्यों की सौगात, विधायक ने किया भूमिपूजन

महासमुंद। विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने झलप क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात देते हुए लाखों रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में भी सरकार विकास के कार्यों को लगातार गति दे रही है, ताकि आमजन को इनका लाभ समय पर मिल सके।

रविवार की शाम ग्राम पंचायत नरतोरा व भटगांव के आश्रित ग्राम में भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विधायक श्री चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि दाउलाल चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य सीमा देवानंद निर्मलकर, मोहित ध्रुव, हेमंत डड़सेना, गब्बर साहू, खिलावन साहू, दारा साहू, कमलेश चन्द्राकर, मायाराम टंडन, डागा साहू मौजूद थे।
विधायक श्री चंद्राकर ने अन्य अतिथियों की मौजूदगी में ग्राम नरतोरा में सीसी रोड निर्माण, चबूतरा निर्माण व मिडिल स्कूल में अतिरिक्त भवन निर्माण तथा ग्राम सराईपाली में चबूतरा निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश सहित देश वर्तमान समय में कोरोना महामारी जैसी विषम परिस्थितियों से जूझ रही है। बावजूद इसके प्रदेश सरकार विकास कार्यों को गति देने हरसंभव प्रयास कर रही है। लोगों का जीवन और आजीविका बचाने के साथ ही विकास कार्य कराना सरकार की प्राथमिकता है। इस अवसर पर सरपंच रेवाराम रोहित चैहान, कीर्ति कोसरिया, राजा कोशा, राजा गंभीर, अतुल गुप्ता, सोनू राज, यशवंत ध्रुववंशी, यशवंत चंद्राकर, हेमंत चंद्राकर, आदि मौजूद थे।

सरपंच सहित पंचों ने किया कांग्रेस प्रवेश
क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर मुनगासेर के सरपंच सहित पंचगणों ने विधायक श्री चंद्राकर की मौजूदगी में कांग्रेस प्रवेश किया। इस दौरान विधायक श्री चंद्राकर ने कांग्रेस प्रवेश करने वालों को श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। कांग्रेस प्रवेश करने वालों में सरपंच आसमती दीवान, भुनेश्वर पटेल, लक्ष्मण ध्रुव, संतोषी ठाकुर, कविता ध्रुववंशी, रेवती बाई ध्रुववंशी सहित अन्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *