धर्मांतरण रोकने के लिए कड़े नियम व कार्रवाई करे राज्य सरकार: डा. सुरेंद्र
राउरकेला। स्थानीय सिविक सेंटर में विश्वहिंदू परिषद के कें द्रीय संयुक्त महामंत्री डा. सुरेंद्र कुमार जैन ने एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि धर्मातंरण के लिए कड़ी नियम राज्य सरकार लाये ताकि धर्मातंरण को रोका जा सके।सुंदरगढ़ में वनवासी के सरल व्यक्तित्व का लाभ उठाते हुए धर्मातिंकरण की जा रही है।विगत 10 वर्षो में सुंदरगढ़ जिला में करीब 60 प्रतिशत लोगों का धर्मातरंण किया गया।
सरकार धर्मातंरण का सहयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि कड़े नियम लागू करने से धर्मपरिवर्तन पर अंकुश लग सकता है।धर्म पविर्तन के लिए राज्य में अधिकांश जगहों में असंतोष देखा जा रहा है।डा।सुरेंद्र जैन ने लोगों से वनवासिओं का सेवा करने का आह्वान किया।पत्रकार सम्मेलन में विश्वहिंदू परिषद के पश्चिम ओडिशा के कार्यकारी अध्यक्ष सर्वेसर दास,धर्म प्रसार विभाग के पश्चिम ओडिशा के अध्यक्ष सर्वसर त्रिपाठी व राउरकेला विश्वहिंदू परिषद के पदाधिकारी कृष्ण पटनायक उपस्थित थे।