सांसद की मांग पर राज्य सरकार की नींद खुली, हेल्प डेस्क के साथ कैमरा भी लगेगा
- ब्रजराजनगर
बरगढ़ सांसद श्री सुरेश पुजारी की हर कोविड सेंटर में सीसीटीवी तथा खराब स्वास्थ्य ब्यवस्था पर संसद में मांग पर राज्य सरकार की नींद खुली जिसके कारण आननफानन में राज्य सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले किए राज्य सरकार के एक नोटिफिकेशन के अंतर्गत यह फैसला लिया गया है. सम्बंधित अधिकारियों को ये आदेश दिया गया कि अब हर कोविड सेंटर चाहे वह सरकारी हो या निजी सभी मे एक हेल्प डेस्क लगाया जाएगा जिसमे हर मरीज की जानकारी उनके परिजनों को मुहैया करवाया जाएगा.
साथ ही हर सेंटर में सीसीटीवी की सुविधा दी जाएगी जिससे हर मरीज के परिजन अपने रिश्तेदार जो भर्ती है. उसे हाल में बैठकर देख सके और उसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सके यही नही सरकारी कर्मचारी हर मरीज के परिजनों को फोन, व्हाट्सएप तथा अन्य सोसल मीडिया के माध्यम से जानकारी भी देगा.
यही नही सरकारी तथा गैर सरकारी अस्पतालों में भी कोविड के मरीजों को 50 से 80 प्रतिसत तक रिजर्व रखा जाएगा. गौरतलब हो कि गत दो दिन पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तथा बरगढ़ लोकसभा के सांसद सुरेश पुजारी ने संसद में ओडिशा में स्वास्थ्य ब्यवस्था की गंभीर अवस्था का हवाला देकर इसमें हस्तछेप कर दिल्ली की तर्ज पर उसे केंद्र द्वारा संचालित करने का मांग उठाया था. लगता है जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है.