प्रदेश सरकार की वादाखिलाफ़ी ने छत्तीसगढ़ को हड़तालगढ़ बना दिया – हलमन ध्रुर्वा

- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर। बिन्द्रानवागढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता हलमन ध्रुर्वा ने कहा छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार जनता से जितना भी वायदा किया था कोई भी वायदा को पुरा नहीं किया प्रदेश सरकार के वादाखिलाफी का ख़ामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। श्री ध्रुर्वा ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। कर्मचारी संगठनों की मांग जायज़ है, क्योंकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने किये वायदों के अनुसार अभी तक उनकी मांगो को पुरा नही किया विभिन्न कर्मचारी संगठनों की हडताल में चले जाने से प्रदेश में काम-काज ठप हो रहा है। गांवों में रोजगार सहायकों के हड़ताल में चले जाने से मजदूरी भुगतान नहीं हो पा रहा है। आज शिक्षक और विभिन्न सरकारी कर्मचारी आंदोलन करने मजबूर हो रहे है, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है।
श्री ध्रुर्वा ने कहा कि प्रदेश सरकार की वायदा खिलाफी के कारण आज छत्तीसगढ़ हडतालगढ़ बन गया है। छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है राज्य सरकार गरीबो के स्वयं के आशियाने के सपने को तोड़ रही है। जनहित के प्रधानमंत्री आवास योजना में राजनीति का रोड़ा अटका रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर परिवार के स्वयं के आवास का अधिकार उनसे छिना जा रहा है।
केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना जो पूरे देश में संचालित हो रही है। श्री हलमन ध्रुर्वा ने आगे कहा कि कांग्रेस के भूपेश सरकार की कुशासन ने छत्तीसगढ़ को खोखला कर दिया है जनता को झूठे वादों का सब्जबाग दिखाकर सत्ता में काबिज हुई है और जनता से किया हुआ वादा आज तक पूरा नहीं किया। आज प्रदेश की जनता भूपेश सरकार से त्रस्त हो चुकी है आगामी विधानसभा चुनाव में जनता ने भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को करारा जवाब देने का मन बना लिया है।