Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

श्रमजीवी पत्रकार प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 27 सितम्बर को

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत करेंगे शुभारंभ

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के नेतृत्व में एक दिवसीय प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन 27 सितम्बर को निरंजन धर्मशाला भवन रायपुर में आयोजित किया गया है। सुबह 10 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे और 10 बजे से 12 बजे तक परिचर्चा, दोपहर 12 बजे से शुभारंभ, दोपहर 2 बजे से 3 बजे भोजन अवकाश, दोपहर 3 बजे समापन सत्र, 4 बजे से 5 बजे पत्रकार साथियो का सम्मान किया जायेगा।

उक्त जानकारी श्रमजीवी पत्रकार संघ मैनपुर ब्लाॅक अध्यक्ष मोहन कुशवाहा ने बताया इस एक दिवसीय पत्रकार सम्मेलन व परिचर्चा में छत्तीसगढ़ के विकास व समस्याओं पर चर्चा, पत्रकार जगत से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा सहित पत्रकार साथियों की समस्याओं के निदान में सार्थन पहल का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए पत्रकार साथियो का सम्मान भी किया जायेगा। श्री कुशवाहा ने सभी मैनपुर क्षेत्र के पत्रकारों को इस सम्मेलन में शामिल होने की अपील किया है।