Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू का अल्प प्रवास रतनपुर में

रतनपुर: अमित साहू जी का भाजपा युवा मोर्चा द्वारा भव्य स्वागत किया गया इसके पश्चात रतनपुर रेस्ट हाउस में युवा मोर्चा के संगठन के बारे में एवम आगामी कार्यक्रम के बारे विस्तार से चर्चा की गई अमित साहू ने कहा मेरा मिशन सिर्फ बीजेपी की फिर से सरकार बनाना है।​​ मैं चाहता हूं कि आम जनता से जुड़े हर मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक बीजेपी का हर कार्यकर्ता उठाएं।

और युवा मोर्चा अगर ठान ले कि इस कांग्रेस सरकार को सत्ता के बाहर करनी है तो कोई ताकत युवाओं को नही रोक सकती है एवम उन्होंने बिलासपुर जिले होने वाले आगामी कार्यक्रमो के बारे में और प्रदेश हो रहे भ्रष्टाचार हर कार्यालयों में लूट और धर्मांतरण के बारे में चर्चा की

इस कार्यक्रम में रतनपुर से सुधाकर तम्बोली ज्ञानेंद्र कश्यप, पवन पाठक, दीपेश जलकारे, कुनाल सारथी ,हर्ष पटेल ,दीपक सिंह
ठाकुर,नीरज यादव ,राहुल कश्यप, संजय यादव,चंद्रदीप साहू एवं बिलासपुर से वैभव जयसवाल, अनमोल झा, रितेश अग्रवाल, महर्षि वाजपेयी,केतन सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला ,राहुल सराफ,शिवराज साहू ,टिकू ताम्रकार सहित युवा मोर्चा के सदस्य उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...