Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

धीरज बने मातृभाषा उन्नयन संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष

1 min read
State President of the Dhiraj Nirbhaya Foundation

कांटाबांजी। हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए कार्यरत संस्था मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ। अर्पण जैन अविचल व राष्ट्रीय कवि व संस्थान के राष्ट्रीय कायर्कारिणी सदस्य मुकेश मोलवा जी की अनुशंसा पर संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डॉ प्रीति सुराना ने उड़ीसा प्रदेश अध्यक्ष हेतु शहर के धीरज अग्रवाल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। अग्रवाल वाचिक परंपरा का निर्वहन करते हुए एक प्रखर वक्ता के रूप मे जाने जाते है। इसके साथ ही वे युवा जागृति मंच के संस्थापक अध्यक्ष, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष एवं उत्कल प्रांतीय मारवाडी युवा मंच के मंडलीय उपाध्यक्ष भी रह चुके है।

State President of the Dhiraj Nirbhaya Foundation

उड़ीसा प्रान्त में हिन्दी भाषा के प्रचार हेतु धीरज अग्रवाल को सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना होगा। इस हेतु धीरज हिन्दी प्रचार हेतु समग्र उड़ीसा प्रान्त में हिन्दी भाषा का प्रचार करेंगे,साथ ही प्रदेशभर में हस्ताक्षर बदलो अभियान एवं हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जनसमर्थन अभियान का संचालन करेंगे। संस्थान हिन्दी को रोजगारमूलक भाषा बनाने के दायित्व के साथ-साथ भारत के समस्त भाषाओं का हिन्दी भाषा के साथ समन्वय स्थापित करने की दिशा में भी कार्य करता है। धीरज अग्रवाल की नियुक्ति पर अग्रवाल सभा ट्रस्ट, उत्कल प्रांतीय मारवाडी युवा मंच, मारवाडी युवा मंच और प्रगति शाखा, मारवाडी महिला सम्मेलन और अन्य संस्थाओं ने हर्ष व्यक्त किया है और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी हिंदी भाषा को वह स्थान नही मिला जिसकी वह अधिकारी है। हिंदी राजभाषा जरूर है पर हिंदी को राष्ट्र भाषा का दर्जा नही है। उन्होंने पूरे प्रदेश वासियों से हिंदी को राष्ट्र भाषा का दर्जा दिलाने के लिए इस प्रयास में जुड़ने का आग्रह किया है और इसी से ही हिंदुस्तान की संस्कृति का उत्थान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *