Recent Posts

December 19, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शरारती दोस्तों से रहिए दूर… मजाक-मजाक में साथियों ने प्राइवेट पार्ट में कंप्रेसर से भर दी हवा, पेट फूलने से नाबालिग की मौत

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां गुप्तांग में कंप्रेसर से हवा भरने पर एक नाबालिग की हालत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बरेली में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरिया पट्टी निवासी वितुल पुत्र घनश्याम पीलीभीत रोड स्थित छीना राइस मिल में मजदूरी करता था। नियमित की तरह ही वह गुरुवार दोपहर मिल में काम कर रहा था।

लंच टाइम में सभी मजदूर साथ थे। कुछ लोग भोजन कर चुके थे कुछ लोग कर रहे थे तभी साथी मजदूरों ने हंसी मजाक से वितुल के गुप्तांग में कंप्रेसर का पाइप डालकर हवा भर दी। इससे उसका पेट फूल गया। सभी हड़बड़ा गए। आनन-फानन में उसे पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामला यहां भी कंट्रोल नहीं हुआ तो युवक को बरेली रेफर कर दिया गया। बरेली में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

कोतवाल एसके सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। तनाव भरे माहौल में सभी मजदूर दोपहर में एक साथ भोजन करते हैं। इसी बीच आपस में भोजन करने के बाद सभी मजदूर हल्के फुल्के मूड में एक दूसरे से मजाक करने लगे इसी दौरान किसी को शरारत सूझ गई और अप्रत्याशित रूप में कंप्रेसर का पाइप डाल कर हवा भर दी। इसके बाद पूरा घटनाक्रम समाने आया।

  • घटनाक्रम के बाद पीडित को तो जिला अस्पताल भेज दिया गया। पर मजाक मजाक में जिस तरह से घटना हुई वह जानलेवा साबित हो गई। पुलिस ने मौके से चार लोगों को पूछताछ के लिए उठाया और थाने ले गई। बाद में पूछताछ के बाद दो लोगों तो छोड़ दिया गया पर दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

राइस मिल मालिक अजमेर सिंह छीना ने बताया, मेरी जानकारी में मामला आया है। यह बहुत ही अप्रत्याशित है। इसमें पता करेंगे कि किस स्तर से लापरवाही व शरारत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *