Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिसरा में टाटा अल्लेपी के बाद इस्पात एक्स के ठहराव का है इंतजार

Steel Ax stays awaiting after Tata Allapi in Bisara

सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने नगरवासियों को दिया भरोसा
बिसरा।  बिसरा रेलवे स्टेशन में टाटा अल्लेपी व इस्पात एक्सप्रेस के ठहराव के  बिसरावासियों की वर्षो से चली आ रही मांग को अंचल के सांसद व केंद्र में मंत्री रहते हुए जुएल उरावं ने अपने दिए हुए चुनावी वादे के अनुसार चुनाव से पूर्व 7 मार्च को टाटा अल्लेपी एक्सप्रेस ठहराव का शुरुवात की.  उसी दिन वादा  किया की इस्पात एक्सप्रेस का भी  मार्च के महीने में ही बिसरा में ठहराव होगा पर मार्च में नहीं हो पाया।

Steel Ax stays awaiting after Tata Allapi in Bisara

बाद में सांसद ने कहा कि अब चुनाव अचार संहिता लागू ह गया हैं अब चुनाव के रिजल्ट के बाद होगा अब रिजल्ट के 50 दिन बीत जाने के बाद भी  ट्रैन का  ठहराव नहीं हो पाया, जिससे बिसरा की जनता मायूस हैं , जब कि इसबार 2014 के मुकाबले जनता ने अपने सांसद को और भी  ज्यादा मतों से विजयी बनाया हैं। बिसरावासियों को अपने सांसद के किये हुए वादों पर पूरा भरोसा से हैं की जल्द ही बिसरा में इस्पात एक्सप्रेस का ठहराव होने से लोगो को राउरकेला जाने की परेशानियों से निजात मिलेगी।  हमारे बिसरा के संवादाता अमित अग्रवाल ने रविवार को जब अपने किये हुए वादे पर सांसद जुएल उरावं से फोन पर बात की तो जुएल ने कहा कि  अभी  लोस सत्र चलने के कारण मंत्री सब व्यस्त हैं। सत्र खतम होते ही मैं दिल्ली जाकर रेल मंत्रालय से मिलकर आने वाले दो तीन महीनो में बिसरा में इस्पात एक्सप्रेस का ठहराव का किया हुआ वादा पूरा करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *