भाजपा के सांगठनिक चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं में सरगर्मी तेज
सांगठनिक जिले के 19 में से 17 मंडल अध्यक्ष की सूची तैयार,घोषणा शीघ्र
राउरकेला विधानसभा क्षेत्र से बिंदर, हिरोज, अबोध, प्रशांत, लूलू व आई राजा
राउरकेला। भजपा के सांगठनिक चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में सरगर्मी तेज हो गई है,डेढ़ महीने से चल रही सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया के प्रथम चरण में बूथ व वार्ड कमेटी की घोषणा की गई और अब ब्लॉक व मंडल अध्यक्ष के चुनाव को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शीघ्र ही सभी मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा होगी। इसके साथ ही दिसंबर के पहले सप्ताह में होने वाले भाजपा के जिला अध्यक्ष के नाम पर सब की निगाह टिकी है। भाजपा के राज्य चुनाव प्रभारी व पार्टी के प्रदेश महासचिव रंजन पटेल, सह प्रभारी सुदीप्त राय समेत प्रदेश पदाधिकारियों की निगरानी में राज्य के अन्य हिस्सों की तरह सुंदरगढ के राजस्व जिले के अंतर्गत सात विधानसभा के लिए भाजपा के तीन सांगठनिक जिलों में पानपोष, वणई व सुंदरगढ़ जिले की सांगठनिक प्रक्रिया जारी है। अक्टूबर में वार्ड व बूेथ कमेटी का गठन कर लेने के बाद नवंबर में ब्लाक व मंडल के सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है।अब सिर्फ नामों की घोषणा बाकी रह गयी है। पानपोष सांगठनिक जिले में राउरकेला, बीरमित्रपुर व रघुनाथपाली विधानसभा क्षेत्र मेंं 19 ब्लाक व मंडल है।
सांगठनिक चुनाव मापदंड को लाठीकटा के कुछ हिस्से पूरा नहीं करने से 17 ब्लाकों व मंडलों के नामों की अंतिम सूचि तैयार कर पार्टी हाइकमान को प्रेषित किया गया, जिस पर मुहर लगने के बाद एक दो दिन के भीतर सभी मंडल व ब्लाक अध्यक्षों के नामों की घोषणा होगी। पार्टी सूत्रों से जो खबरें छन कर आयी है ,उसके अनुसार राउरकेला विधानसभा के छह सांगठनिक मंडलों मेंं से दो पर निहार व चार पर धीरेन गुट का वर्चस्व रहा,वहीं रघुनाथपाली में वर्तमान के जिला अध्यक्ष जगबंधु बेहरा की पसंद के कुछ मंडल अध्यक्ष बने हैं। राउरेकला के टाउन मंडल के अध्यक्ष पद पर निहार समर्थक बिंदर सिंह का नाम है। वहीं बासंती कालोनी मंडल हिरोज राय, सिविल टाउनशिप के अबोध राय,छेंड मंडल में प्रशांत पंडा, शक्तिनगर मंडल में लूलू पात्र व बंडामुंडा मंडल में आई राजा का नाम प्रदेश हाइकमान को भेजा गया है। स्टील टाउनशिपर के वेस्ट से बसंत सामल व इस्ट से बाबू तथा फर्टिलाइजर से संतोष दास का नाम भेजा गया है। इसी तरह बीरमित्रपुुर विधानसभा से सभी सात मंडल व ब्लाकों में विधायक शंकर उराम की पसंद के पार्टी नेताओं को तरजीह मिलने की सूचना है। हालांकि सभी नामों की औपचारिक घोषणा होना बाकी है। सूत्र बताते हैं कि 17 में से 11 मंडल व ब्लाकों पर निहार व जगा विरोधी नेताओं को ब्लाक व मंडल अध्यक्ष के नामों की सिफारिश हुई, जिनका मनोनयन व चुनाव तय है। यह आंकड़ा जिला अध्यक्ष के चुनाव में काम आने वाला है, जिससे सांगठनिक चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं मेंं सरगर्मी तेज हो गयी है।