Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शिक्षा का अजब हाल – मैनपुर ब्लाॅक में 45 शासकीय प्राथमिक शाला और 40 मीडिल स्कूल एक शिक्षक के भरोसे

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • सरकारी स्कूलों में शिक्षक की कमी के चलते कही रसोईयां तो कही स्वीपर बच्चों को पढ़ा रहे हैं

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में बदहाल शिक्षा व्यवस्था किसी से छिपा नहीं है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी के चलते कही रसोईयां तो कही स्वीपर बच्चों को अध्यापन करवा रहे हैं तो कही स्वंय बच्चे स्कूल भवन के ताला खोलकर पढाई कर वापस घर लौट रहे हैं। विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में 45 शासकीय प्राथमिक शाला एवं 40 मिडिल स्कूल एक शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहा है और तो और एक स्कूल ऐसा भी है जहां कोई भी शिक्षक नहीं है। जिससे यह आसानी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार और शासन प्रशासन द्वारा तमाम दावों के बाद ग्रामीण क्षेत्रो में कैसे आदिवासी बच्चो को शिक्षा नसीब हो रही होगी। एक मात्र शिक्षक कैसे कक्षा पहली से लेकर कक्षा पांचवी तक कुल पांच कक्षाओं और मिडिल स्कूल में तीन कक्षाओं को शिक्षा देते होंगे यह स्वंय अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

  • ग्रामीण क्षेत्रो में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कठिन डगर

एक तरफ सरकार प्रत्येक बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए तरह तरह के कार्यशाला का आयोजन कर रही है स्कूलो में माध्यन भोजन से लेकर तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है मुफ्त में पुस्तक, काॅपी, युनीफार्म, स्कूल बैग, शिक्षा कीट, छात्रवृत्ति, कलम पुस्तक अनेक सुविधा उपलब्ध करा रही है लेकिन जो सबसे महत्वपूर्ण है बच्चों को शिक्षक की क्षेत्र में शिक्षक की भारी कमी बनी हुई है जिला प्रशासन और सरकार को चाहिए कि क्षेत्र में बच्चो के अनुपात के अनुसार शिक्षक की कमी को दुर किया जाए तो सारी समस्याओं का समाधान आसानी से हो जायेगा।

  • यह प्राथमिक शाला और मिडिल स्कूल एक शिक्षक के भरोसे

विकासखण्ड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक शाला खालियामुंडा, कन्या आश्रम कालीमाटी, प्राथमिक शाला पथर्री, डुमरघाट, खासरपानी, कोयबा, पायलीखंण्ड, लाटीपारा, नवापारा, आमापारा, गौरवमुंड, ताराझर, तहसील मुख्यालय मैनपुर जयंतीनगर, दबनई, बडेगोबरा, भीमाटीकरा, गाजीमुडा, भाटापानी, महुआनाला, कमार पारा कुचेंगा, कोदोमाली, नगबेल, पोहेलपारा, जरहीडीह, कन्हारपारा, लहपीपारा, डोंगरीपारा, मुनगापदर, अनेसर, बंजारीबाहरा, नागेश, डुमाघाट, देवझरअमली, कुरलापारा, कोकडी, बोईरडीह,कांदाखोदरा, खरता, गुढियारी, भटगांव, गोपालपुर, गेदराबेडा, धवईभर्री, बरगांव, मोगराडीह, गोना एंव दुसरी ओर मिडिल स्कूल फरसरा, केन्दुपाटी, पीपलखुंटा, उंदंती, नागेश, साहेबिनकछार, साल्हेभाठा, बुरजाबहाल, कोदोभाठा, पानीगांव, मुडागांव, कुहीमाल, आडपाथर, कुल्हाडीघाट, गरीबा, सरगीगुडा, मटिया, बरगांव, पायलीखण्ड, देवझरअमली, अमाड, जांगडा, ध्रुर्वापथरा, गुरजीभाठा अ, भैसमुंडी, केकराजोर, पारियाबाहल, कोकडी, गरहाडीह, छैला, लाटापारा, नगबेल, बुडगेलटप्पा, छैलडोंगरी, चलनापदर, कायेबा, इदागांव, पेड्रा एक शिक्षकीय मिडिल स्कूल है जंहा एक शिक्षक के भरोसे तीन कक्षाए संचालित किया जा रहा है।

  • इंदागांव में 110 बच्चों की पढ़ाई एक शिक्षक के भरोसे

प्राथमिक शाला इदागांव में 110 छात्र छात्राओं पांच कक्षाओं को एक शिक्षक अध्यापन करवा रहे है ऐसे में शिक्षक के साथ स्कूल के बडे छात्र भी अपने से छोटे बच्चों को पढाई करवाते दिखाई दिये, प्राथमिक शाला इदागांव उपरपारा में 84 छात्र छात्राओं को एक शिक्षक पढा रहा है वही मिडिल स्कूल इदागांव में 109 छात्रों को एक शिक्षक पढाई करवा रहा है।

एक कमरे में पांच कक्षाएं और 48 बच्चों के लिए एक शिक्षक

मैनपुर से महज 06 किलोमीटर दुर गोपालपुर प्राथमिक शाला में एक कमरे के भीतर एक शिक्षिका द्वारा पांच कक्षाओं के 48 छात्र छात्राओं को अध्यापन करवाते नजर आए, यहां पदस्थ एक अन्य शिक्षक प्रमोशन में अन्यत्र जगह स्थानांतरण हो गया है।

प्राथमिक शाला देवझरअमली मे 62 छात्र एंव मिडिल स्कूल में 44 बच्चों को एक शिक्षक द्वारा अध्यापन करवाया जाता है और शिक्षक की छुट्टी या सरकारी कार्य पर ब्लाॅक मुख्यालय मैनपुर आना हुआ तो विद्यालय में ताला लग जाता है।

मिडिल स्कूल फरसरा में 60 छात्र छात्राओं के लिए एक शिक्षक की व्यवस्था किया गया है वही खरीपत्थरा ग्राम पंचातय के गोहेलपारा में 53 छात्र छात्राओं के लिए एक शिक्षक की व्यवस्था किया गया हैं।

लहपीपारा शिक्षक विहीन

एक ऐसा प्राथमिक शाला जहा कोई भी शिक्षक नही है यह शिक्षक विहीन शाला बताया गया है।

विधायक डमरूधर पुजारी के गृह ग्राम एक शिक्षक के भरोसे बिन्द्रानवागढ

विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी के गृह ग्राम प्राथमिक शाला मुनगापदर एक शिक्षक के भरोसे वर्षो से संचालित हो रहा है तो अन्य स्कूलो की बात छोड दिजिए।

क्या कहते है अधिकारी

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर चन्द्रशेखर मिश्रा ने बताया कि एक शिक्षकीय स्कूलों में जल्द शिक्षक की व्यवस्था किया जायेगा और इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को भेजा जा चुका है ।