अजीब मौसम – मैनपुर नगर में तेज धूप, 25 किलोमीटर दूर भारी आंधी तुफान के साथ मुसलाधार बारिश
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- नेशनल हाईवे में जगह जगह पेड़ गिरने से पांच किलोमीटर तक वाहनों की लगी रही जाम
- तेज आंधी तुफान व ओलावृष्टि से कई घरों के छप्पर उडे़, बिजली के खंभे सहित तार टूटे
गरियाबंद । गरियाबंद जिले में इन दिनों मौसम का मिजाज कुछ अजीब सा दिखाई दे रहा है आज गुरूवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित आसपास ग्रामो में सुबह से तेज धुप और उमष गर्मी से लोग परेशान नजर आये इतना तेज धुप की सुबह 10 बजे के बाद नगर व मुख्य मार्ग में सन्नाटा पसरा रहा मैनपुर नगर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुच गया तो वही महज 20 -25 किलोमीटर दुर मैनपुर विकासखण्ड के ही तौरेंगा,जुंगाड, जांगडा, कोयबा, इदागांव क्षेत्र में दोपहर 02 बजे के बाद से मौसम ने अचानक करवट बदला और देखते ही देखते तेज आंधी तुफान ओला वृष्टि के साथ जमकर बारिश हो रही है जो देर शाम समाचार लिखे जाने तक इदागांव क्षेत्र में झमाझम बारिश से पुरा क्षेत्र तरबतर हो गया है।
मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे मार्ग में कोयबा इदागांव के पास आज आंधी तुफान बारिश के कारण जगह जगह एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर बडे बडे वृक्ष और वृक्ष के बडे बडे डंगाले टुटकर गिर जाने से आवगमन लगभग 04 घंटे तक बाधित रहा 05 किलोमीटर तक नेशनल हाईर्व में दोनों ओर वाहनों की लंबी काफिला लग गई है और तो और बिजली के पोल और तार टुट जाने से बिजली बंद हो गया है। जनपद सदस्य दीपक मंडावी, रूपेन्द्र सोम, रूपेश मसीह ने बताया कि इदागांव कोयबा क्षेत्र में भारी बारिश से सडक मे जगह जगह पेड गिर जाने से आवगमन अवरूध्द हो गया है और बिजली के कई पोल टुट गये है साथ ही कई मकानों के छप्पर उड़़ गये है, जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।