गांव-गांव बैठक रख आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए रणनीति तैयार
1 min read- आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष जनक ध्रुव बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव पहुंचकर बूथ स्तर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर रहे
- शेख हसन खान गरियाबंद
गरियाबंद। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर अंतर्गत बूथ चलो अभियान में ब्लाक प्रभारी आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक राम ध्रुव लगातार क्षेत्र के ग्रामों में बूथ स्तर तक पहुंच कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे हैं और सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। गांव-गांव बैठक रख आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए रणनीति तैयार किया जा रहा हैै। ग्राम तेतलखुंटी जोन में ग्राम बजाडी, तेतलखूंटी, गुरजीभाटा, मुचबहाल, ढोररा, धोबनमाल, भरुआमुडा, खजूरपदर के सभी बूथों में जाकर कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा की गई। आने वाले विधानसभा हेतु बूथ लेवल की सभी कमेटियों का संगठन समेत महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा किया गया। इस मौके पर श्रीमती ललिता यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर के साथ सभी ब्लाक पदाधिकारी जोन परभरी सेक्टर परभारी पोलिंग बूथ में जाकर बूथ चलो अभियान को आगे बड़ा रहे हैं।
इस मौके पर प्रमुख रूप श्रीमती ललिता यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर,अल्तमस खान युवा कांग्रेस विधान सभा उपाध्यक्ष , यशवंत मरकाम महामंत्री आदिवासी ब्लॉक अध्यक्ष भोज नेताम ब्लाक उपाध्यक्ष जोन प्रभारी देवानंद राजपूत जोन अध्यक्ष लीलाधर साहू सेक्टर प्रभारी टनकधर नागेश सरपंच बजाडी वरुण सोरी , जीवन यादव, सुग्रीव साहू ,राजकुमार सोनवानी, भूपेंद्र अवस्थी ,खगेश्वर यादव, गोवर्धन ताम्रकार ,सुभाष यादव, अरुण साहू ,दयानंद यादव, सुमित दास, अमर लाल यादव ,चेतन नागेश, केवल नागेश, खीर सिंधु दास, जीवन ध्रुव ,विघ्नेश्वर नागेश ,नीलकंठ ध्रुव ,गौतम नेताम सहित हर बूथ में भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।