जिले में मूलभूत प्रशासनिक सुविधाओं को करें मजबूत, लोगों को सभी सुविधाओं का मिले लाभ – कलेक्टर दीपक अग्रवाल
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- कलेक्टर श्री अग्रवाल ने समय-सीमा की ली बैठक
गरियाबंद। जिले में लोकसभा निर्वाचन के मतदान होने के पश्चात कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने आज समय-सीमा की समीक्षा बैठक में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन कार्य में लगे हुए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सफलतापूर्वक मतदान कार्य सम्पन्न कराने पर बधाई देते हुए कहा कि सभी लोगों के सहयोग से लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान के प्रतिशत में विगत चुनाव के अपेक्षा वृद्धि हुई है। उन्होंने समीक्षा बैठक में जिला अधिकारियों को अब वे अपने-अपने प्रशासनिक कार्यों, जनहित एवं प्रगतिरत निर्माण कार्यों में गति लाये। कलेक्टर ने अधिकारी – कर्मचारी प्रशासन के कार्यों को गंभीरतापूर्वक करें और विभागीय कार्यों में प्रगति लाये। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को कहा कि मूलभूत प्रशासनिक सेवाएं प्रदान करने के लिए सक्रियता और गंभीरता से काम किया जाये। साथ ही प्रगतिरत निर्माण और विकास कार्यों में भी तेजी लाये। उन्होंने कहा कि जिले के आश्रम-छात्रावास के निरीक्षण के लिए जिन-जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।
वे प्रत्येक माह ऐसे आश्रम छात्रावास का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। ताकि कहीं कुछ समस्या है तो उसका निराकरण समय पर किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के राशन दुकानों में अप्रैल एवं मई माह का पात्रतानुसार चावल आबंटन किया गया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं सार्वभौम पीडीएस के अंतर्गत गरियाबंद जिले के सभी राशन कार्डधारियों को अप्रैल एवं मई दो माह का एकुमश्त राशन मिल रहा है। वर्तमान में 98 प्रतिशत राशन का भण्डारण कर वितरण का कार्य किया जा है। जिले के राशनकार्डधारी अपने संबंधित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से माह अप्रैल एवं मई 2024 (दो माह) का चावल एक साथ प्राप्त कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त शेष राशन सामग्री जैसे – नमक, शक्कर केरोसीन एवं अनुसूचित क्षेत्रों में चना की मासिक पात्रता के अनुसार ही प्राप्त होगी। ग्रामीणों की जानकारी के लिए गांवों में मुनादी भी कराये। जिले के सभी आगंनबाड़ियों में विद्युत कनेक्शन शत प्रतिशत कराये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, राकेश गोलछा, पंकज डाहिरे सभी एसडीएम एवं सर्व जिला अधिकारी उपस्थित थे।