Recent Posts

November 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आरजीएच प्रकरण में छात्र कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

1 min read
Student Congress opened front against state government

राउरकेला। सुंदरगढ़ जिला छात्र कांग्रेस ने राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में लचर स्वास्थ्य सेवा को लेकर प्रदर्शन किया। छात्र कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूयर्कांति बारिक के नेतृत्व में आहूत आंदोलन में इस अस्पताल में अस्त-व्यस्त स्वास्थ्य सेवा को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, स्वास्थ्य मंत्री नव दास तथा स्थानीय विधायक शारदा नायक का पुतला फूंका गया।इसमें शामिल कांग्रेसी नेताओं में पूर्व विधायक जार्ज तिर्की, राजगांगपुर विधायक डॉ। राजन एक्का, बीरेन सेनापति, बादल श्रीचंदन, देवव्रत बिहारी, संतोष बिस्वाल व शंकर अग्रवाल ने स्वास्थ्य सेवा को लेकर राज्य सरकार की खिचाई की। कहा कि यहां पर 74 डॉक्टरों का पद होने के बाद भी महज 34 डॉक्टरों से अस्पताल चलने से मरीजों की परेशानी हो रही है।

Student Congress opened front against state government

कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के अनुदान से मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल का निर्माण कराया गया। वहां सुविधा न होने से इसका लाभ नहीं मिल रहा है।राउरकेला सरकारी अस्पताल में सफाई काम का निजीकरण करने के बाद यहां के चतुर्थ श्रेणी कमर्चारियों की भी उपेक्षा हो रही है। इन कमर्चारियों ने आंदोलन करने से विधायक शारदा नायक घुड़की देते हैं तथा बिना अधिकार के अस्पताल में घुसकर मरीज की मरहम पट्टी करने के मामले में शिकायत के बाद भी कोई एक्सन न लिए जाने से नाराजगी का इजहार किया गया।इसमें रोहित जोसेफ तिर्की, पीसीसी सदस्य प्रभाती मिश्र, निरुपमा बलियारसिंह, चितरंजन महंती, सेवा दल के संगठक विनोद राउत, पीसीसी सदस्य प्रफुल्ल प्रधान,, कीर्तन दास, इकबाल मल्लिक, प्रमोद प्रधान, कैलाश साहु, विनोद तांती, सरोज जेना, सुधीर नाथ, विजय आपट, अनूप साहु, रतिकांत मल्लिक समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *