मैनपुर के विकासखण्ड शाला प्रवेशोत्सव में छात्र – छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक पेश किया, मुंह मीठा कराकर कराया शाला प्रवेश
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- विधायक जनक ध्रुव, पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी एवं पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा, बच्चों के सर्वांगीण विकास की पहली सीढ़ी शिक्षा है
गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के सामुदायिक भवन में आज शनिवार को विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि बिन्द्रानवागढ़ के विधायक जनक ध्रुव, अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप, विशेष अतिथि पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी, पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष यादव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, भाजपा मंडल गोहरापदर अध्यक्ष भोजराम सिन्हा ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच श्रीमती हनीता नायक ने मां सरस्वती की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को तिलक लगा फूल की माला पहनाकर मुह मीठा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि प्रवेश उत्सव के माध्यम से यह सुनिश्चित करना है, कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे हर बच्चा स्कूल जाए, यह सर्वोच्च प्राथमिकता में है, समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी से ही हम शिक्षित व आत्मनिर्भर बने। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही भविष्य की नींव है,ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षणिक वातावरण को समृद्ध करने के लिए ऐसे आयोजन का महत्वपूर्ण योगदान है, बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देना भी आवश्यक है, स्कूल प्रारंभिक जीवन की दिशा तय करता है, सभी पालक अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें।

जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप ने कहा कि बच्चों के सर्वागिण विकास के लिए शिक्षा ही पहली सीढ़ी होती है, शासन द्वारा शाला प्रवेश उत्सव के माध्यम से सभी शाला जाने योग्य बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित किया गया है बच्चे ही भविष्य के नागरिक है इसलिए बच्चों को स्कूल भेजना हम सबकी जिम्मेदारी हैं, उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षित एवं संस्कारवान बनाकर सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि व्यक्ति के समुचित विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है, शिक्षा से ही देश और समाज सशक्त होता है, विद्यार्थी जीवन ही पूरे जीवन की बुनियाद होती है। श्री मांझी ने कहा कि शाला प्रवेशोत्सव का मूल उद्देश्य है कि एक भी बच्चा स्कूल आने से न छूटे, हमारी सरकार शिक्षा के जरिए पूरे समाज को एक साथ जोड़कर उनके लिए विकास का मार्ग प्रशस्त करना चाहती है, शिक्षा केवल डिग्री लेने के लिए नहीं है, शिक्षा और संस्कार दोनों जरूरी है। पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि भाजपा सरकार आज स्कूल में पढाई करने वाले बच्चों को हर तरह की सुविधा दे रही है, ऐसे मे हम पालकों की जिम्मेदारी है कि अपने बच्चों को हर हाल में स्कूल भेंजें।
- एसडीएम ने गाना गाकर सबको उत्साहित किया
मैनपुर के प्रभारी एसडीएम तुलसीदास मरकाम ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा के अलख जगाते हुए जबरदस्त प्रस्तुति देते हुए शिक्षा गाना गाकर लोगो को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया।
- रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और बच्चों को भारी पुरस्कार वितरण
शाला प्रवेशोत्सव के दौरान प्राथमिक, मिडिल, हाई स्कूल एंव हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, बच्चों ने सामुहिक नृत्य, एकल नृत्य के साथ अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये छात्र छात्राओं को नगद पुरस्कार के साथ मेडल वितरण किया गया, इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री श्वेता वर्मा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल, बी.आर.सी.सी शिवकुमार नागे, जनपद सदस्य डा योगीराज माखन कश्यप, ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव, नेयाल नेताम, जाकीर रजा, युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश कश्यप, पूर्व सरपंच सरिता सेन, थानु पटेल, डोमार साहू, सुन्दर कश्यप, महेश ध्रुव, रामेश्वर नागेश, कांति सिन्हा, प्रदीप सिन्हा, मुकेश ठाकुर, खन्ना लाल रामटेके, भगवानो पांडे, रमेश राजपूत, मनोहर ध्रुव प्रताप सिंह टोप्पो, दिनेश कुमार नेताम, भूषण पांडे, नरेन्द्र दीवान, डोमार पटेल, रसीद खान, भागीरथी नागेश, किशोर मिश्रा, माधुरी नागेश, कंचनबाला रामटेके, अनीश फातिमा, सीमा ठाकुर, किशोर मिश्रा,सरोज सेन, विवेकानंद कश्यप, हेमंत पटेल, डोमार साहू, धनेश्वर सोरी, पारेश्वर ठाकुर, हुमेन्द्र ध्रुव, बलिराम कश्यप, टेकराम साहू, संध्या कुटारे, सुभाष पांडे, भानुप्रताप राठौर, दामोदर नेगी सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राए शिक्षक एंव नगरवासी क्षेत्रवासी बडी संख्या में उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डोमार पटेल एंव आभार प्रदर्शन रसीद खान ने किया।
