Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लायंस क्लब ने छह रोगियों का कराया मोतियाबिंद सफल आपरेशन

Successful cataract operation

राजगॉगपुर। राजगॉगपुर लायन्स क्लब द्वारा राउरकेला लायन्स नेत्र चिकित्सालय मे मोतिबिंद के छह नेत्र रोगियों का सफल आॅपरेशन करने के बाद उन्हे चश्मा एवं दवा देकर छुट्टी कर दी गई।अत्याधुनिक मशीन द्वारा सभी नेत्र कैदियों का आॅपरेशन किया गया। सफल आॅपरेशन के बाद मरीजों ने लायन्स क्लब के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संस्था की सराहना की।

Successful cataract operation

इस अवसर पर राजगॉगपुर लायन्स क्लब के अध्यक्ष अशरफ खान सहित विजेंद्र शर्मा हेमंत सिंह ई पाईरा दास पटनायक अरविंद कनानी मंजित सिंह सलूजा रवि साहू ने उपस्थित रहकर भरपूर सहयोग प्रदान किया। लायंस क्लब वेदव्यास के मिले सहयोग के लिए लायंस क्लब राजगांगपुर के पदाधिकारियों ने आभार जताया। वहीं लायंस क्लब वेदव्यास की ओर से इस तरह की मदद जारी रखने का भरोसा दिया, ताकि गरीब नेत्र रोगियों को मदद मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *