Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में सोमवार साप्ताहिक बाजार के दिन लाॅकडाउन पुरी तरह सफल

  • सुबह से नही खुले कोई भी दुकान ,सडक में पसरा रहा सन्नाटा, कोरोना संक्रमण का नगर में देखा गया दहशत
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में शनिवार शाम को एक साथ तीन लोगो के कोरोना पाॅजिटिव मिलने से पुरा मैनपुर नगर में संनसनी फैल गई, क्योंकि अब तक मैनपुर नगर कोरोना संक्रमण के मामले में पुरी तरह सुरक्षित था और रविवार को मैनपुर नगर में ग्राम पंचायत मैनपुर एंव व्यापारी संघ तथा नगरवासियों द्वारा बैठक आयोजित कर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 14 सितम्बर दिन सोमवार मैनपुर साप्ताहिक बाजार के दिन मैनपुर नगर को सम्पूर्ण लाॅक डाउन घोषित किया गया. साथ ही एक सप्ताह तक लाॅक डाउन के तहत कुछ आवश्यक दुकानों को खोलने की निर्णय लिया गया निर्णय अनुसार आज सोमवार को मैनपुर नगर मेें सम्पूर्ण लाॅक डाउन पुरी तरह सफल रहा सुबह से कोई भी दुकानों के शटर नही खुले. लोोगों ने स्वस्फुर्त दुकानें बंद कर लाॅक डाउन को सफल बनाया साथ ही आज पुरे नगर के सभी गलियों मुख्य मार्गो में सन्नाटा पसरा रहा|

कोरोना संक्रमण के अब ग्रामीण ईलाको में बढते मरीजों के चलते लोगो में दहशत देखने को मिल रहा है और पुरा नगर तथा आसपास के ग्रामो में भी दुकानदारों ने अपना दुकान बदं कर मैनपुर लाॅक डाउन को सफल बनाया ।

मैनपुर नगर सहित क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन घोषित

गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में धनात्मक कोरोना मरीज मिलने से संबंधित क्षेत्र के चैहद्दी को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है| जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैनपुर तहसील के ग्राम मैनपुरखुर्द, मैनपुरकला, ग्राम हरदीभाठा, ग्राम ठेमली, ग्राम भेजीपदर, ग्राम जाड़ापदर, ग्राम कोकड़ीमाल, कुल्हाड़ीघाट के सीआरपीएफ कैम्प में कोरोना पाॅजिटिव मिलने के पश्चात संबंधित चैहद्दी को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी छतर सिंह डेहरे द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है|

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कंटेनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त तक बन्द रहेंगे| सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा| मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा, संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) को संबंधित क्षेत्र के सम्पूर्ण प्रभार का दायित्व सौपा गया है| आवश्यक व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक निर्माण, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है|उपरोक्त समस्त अधिकारी-कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर समस्त दायित्वों का निर्वहन करेंगे, उक्त क्षेत्रों में शासन की दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *