Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर बीईओ कार्यालय के लिपिक बलराम यादव के अचानक निधन, शोक की लहर

रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – विकासखण्ड शिक्षा कार्यलय मैनपुर में लिपिक पद पर पदस्थ सहायक ग्रेड – 3 श्री बलराम यादव का 15 नवम्बर दिन रविवार रात 09ः30 बजे अचानक निधन हो गया उनके निंधन के खबर लगते ही पुरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई

लिपिक बलराम यादव काफी मिलनसार, मृदुभाषी, सरल स्वभाव के थे श्री यादव के निधन पर आज सोमवार को सुबह 11 बजे बीईओं कार्यलय मैनपुर में शोक सभा आयोजित कर उन्हे श्रध्दाजली अर्पित करने वाले में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर.आर सिंह, मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव, बी.आर. सी.सी यशवंत बघेल, सतीश साहू, रविकुमार राजभर, धनसिंह नेगी, पुरूषोत्तम नायक, श्रीमती राजकुमारी वैष्णव, शेख ईमामुद्वीन, फागेश्वर पटेल, इन्द्रकुमार पटेल, अजय राजभर, मो. आकिश खान, वेंदात बाम्बोडे, घनश्याम बंजारा, रामलाल सोरी, भुनेश्वर ध्रुव, विजय कुमार ध्रुव, शिव कुमार पटेल, चित्रसेन पटेल, दुलेन्द्र नागेश, लिलेश्वर पटेल, गन्नु नाग, करण पटेल, सत्यनारायण चौहान सहित विभाग के लोगो ने विनम्र श्रध्दाजंली अर्पित की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *