अब हर कर्मचारी दे सकते हैं संयंत्र के सुधार से संबंधित सुझाव सीधे सीईओ को
1 min readराउरकेला इस्पात संयंत्र में एक अग्रणी डिजिटल संचार मंच – सीईओ कनेक्ट का विमोचन
राउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर।एस।पी) में प्रचलित गहन और प्रभावी संचार की संस्कृति में एक नया आयाम जोड़ते हुए, 23 अक्टूबर 2019 को मुख्य कायर्पालक अधिकारी श्री दीपक चट्टराज द्वारा एक नया डिजिटल संचार मंच सीईओ कनेक्ट का प्रमोचन व विमोचन किया गया। लॉन्चिंग समारोह गोपाबंधु सभागार में 849वें सामूहिक संपर्क सभा के सत्र दौरान किया गया। कायर्पालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राज वीर सिंह, कायर्पालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री डी।के महापात्र, मुख्य महाप्रबंधक (सीओ & सीसी) श्री बिस्वजीत पट्टनायक भी मंच पर उपस्थित थे क बहुत बड़े संख्या में मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधकगन तथा सभी वर्गों के कमर्चारियों ने इस सत्र में भाग लिया। उल्लेखनीय है कि राउरकेला इस्पात संयंत्र के आधिकारिक पोर्टल में सीईओ कनेक्ट प्लेटफॉर्म के लिए लिंक दिया गया है जिसे प्लांट इंट्रानेट से जुड़े किसी भी पीसी से एक्सेस किया जा सकता है।
सीईओ कनेक्ट डिजिटल संचार मंच के माध्यम से कोई भी कमर्चारी किसी भी विभाग या ग्रेड में होने के बावजूद निरपेक्ष रूप से अपनी आईडी और पासवर्ड द्वारा लॉग इन कर सीधे संयंत्र के सुधार से संबंधित सुझाव सीईओ को दे सकता है। सुझाव को केवल सीईओ द्वारा देखा जा सकता है, जो व्यक्तिगत रूप से इनका जवाब भी उन्हें देंगे। कमर्चारियों को संस्था के प्रमुख के साथ सीधा संपर्क बनाने के उद्देश्य से शुरु किया गया यह पहल न केवल उन्हें सशक्त होने का एहसास दिलाएगा बल्कि इससे उनका नैतिक स्तर भी बढ़ेगा और साथ ही स्वामित्व की भावना भी मजबूत होगी। यह पथ प्रवर्तक संचार पहल राउरकेला स्टील प्लांट में मानव संसाधन पहलों को भी सुदृढ़ करने में मददगार साबित होगा।इस अवसर पर बोलते हुए श्री दीपक चट्टराज ने प्लांट द्वारा सामना किये जाने वाले वतर्मान चुनौतियों को कमर्चारियों को बड़े सरल शब्दों में समझाया। उन्होंने परिचालन क्षमता में सुधार, उत्पादन और उत्पादकता में बढ़ोत्तरी और कई अन्य मापदंडों के विभिन्न पहलुओं से कर्मचारियों को अवगत कराया जिनसे संयत्र के आधार और निवल लाभ को मजबूत किये जा सके।रचनात्मक सुझावों द्वारा बड़ी बचत लाने वाले प्रयासों का उदाहरण देते हुए सी।ई।ओ ने सभी से ह्यसी।ई।ओ कनेक्टह्ण का उपयोग करते हुए अपने अपने सुझाओं को देने का आग्रह किया ताकि इससे संयंत्र को मूर्त एवं अमूर्त लाभ मिल सके क उन्होंने आगे कहा कि, आरएसपी के पास एक सर्वश्रेष्ठ संयंत्र होने गौरवपूर्ण इतिहास है। हमें इसकी गौरव और गरिमा की रक्षा करने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा। आईये इस संयंत्र को उन्नत तारा और उत्कृष्ट तारा बनायें।श्री राज वीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आरएसपी को हमेशा से उसके शीर्ष प्रबंधन और जमीनी स्तर पर काम करने वाले कमर्चारियों के बीच प्रभावी प्रत्यक्ष संचार चैनलों के लिए जाना जाता रहा है।सीईओ कनेक्ट पथवर्तक संचार पहल पहले से चले आ रहे राउरकेला इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन पहलों को और मजबूती प्रदान करेगा। श्री डी। के महापात्र ने संयंत्र के उत्पादन की लागत को कम करने के लिए संयंत्र की भविष्य की योजनाओं और मिशन 3500’अभियान के बारे में बात की । श्री बिस्वजीत पट्टनायक ने संयंत्र के कर्मीसमूह से अपने रचनात्मक विचारों और मतों को सीईओ के साथ साझा करने और प्लांट की प्रगति में योगदान देने का आग्रह किया।महाप्रबंधक सी एंड आई टी, श्री। ए ल दाश ने नये डिजिटल संचार मंच सी।ई।ओ कनेक्ट को शुरु करने के उद्देश्य के बारे में कर्मीसमूह को जानकारी दी।प्रारंभ में सेल गान के साथ सामूहिक संपर्क सभा आरंभ हुआ, इसके बाद सुरक्षा पर दो लघु फिल्मा दिखाई गई। पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन की ओ।सी।टी।, सुश्री बरखा शर्मा एवं ओबीबीपी की ओसीटी, सुश्री कुनुराणी विश्वासल ने प्लांॉट एवं टाउनशिप की कायर्कारिता के विभिन्नल पहलुओं पर विस्ताार से कहा। विचार-विमर्श सत्र के दौरान कमर्चारियों ने उत्पाादन, उत्पाादकता, अनुरक्षण एवं सुरक्षा मुद्दों से संबंधित सुझाव दिये। वरिष्ठम इंस्ट्ररक्टोर, एचआरडी, सुश्री राजलक्ष्मी आचार्य ने सत्र का संचालन किया जो एक ‘संकल्प’ ग्रहण समारोह के साथ समाप्त हुआ।