Recent Posts

January 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राणीसती दादीजी के भव्य ग्यारहवें मंगलपाठ में सुहागिनों ने लिया भाग

Suhagins participated in the eleventh Mangalpath

1100 सौ से ज्यादा महिलाओं ने किया पाठ
कांटाबांजी। श्री राणीसती मन्दिर ट्रस्ट,कांटाबांजी ने आज आलीशान पैलेस रिजॉर्ट्स परिसर, बलांगीर रोड में राणीसती दादीजी का भव्य ग्यारहवां विशाल संगीतमय मंगल पाठ महोत्सव का आयोजन किया। दादीजी के इस ग्यारहवें विशाल मंगलपाठ महोत्सव के प्रमुख आकर्षण भजन, नृत्य नाटिका, गजरा मेहंदी उत्सव,और विशाल भंडारा रहे। नागपुर से आकर पाठवाचक उज्ज्वल खाखोलिआ ने अपनी मधुर वाणी से मंगलपाठ का वाचन किया।

Suhagins participated in the eleventh Mangalpath

मंगलपाठ के साथ ही दादीजी के एक से  एक भजन भी प्रस्तुत किये गए। दादीजी का ज्योत प्रज्वलन, जन्मोत्सव, स्कूल गमन, मेहंदी, हल्दी गजरा उत्सव, चूनरी उत्सव, विवाह महोत्सव आदि का चित्रण संस्था के द्वारा अत्यंत मनमोहक अंदाज में किया गया। क्षेत्र के इस सबसे बड़े पाठ में नगर की महिलाओं के अलावा बगोमुण्डा, सिंधेकेला,हरिशंकर रोड, पटनागढ़ और बलांगीर, टिटिलागढ़ ,खरियार रोड़, राजा खरियार से ग्यारह सौ से ज्यादा सुहागिन महिलाओं भाग लिया।

Suhagins participated in the eleventh Mangalpath

राणी सती मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद झरबाहालिया,सचिव अनिल अग्रवाल (रूबी),कोषाध्यक्ष जयप्रकाश सोनी,मंगलपाठ कोषाध्यक्ष आदेश जैन, पवन तायल,पवन अग्रवाल(भाया)डॉ गोविंद अग्रवाल, रमेश शर्मा, मंटू अग्रवाल,बिजय अग्रवाल,राजू छापड़िया,किशोर अग्रवाल(मुरारी लाल जी), डॉ निर्मल अग्रवाल, संजय गांधी, अनिल अग्रवाल रूबी, सुशील आलीशान,पवन शर्मा,गौरव अग्रवाल(कालु बोबा), गिरधारी अग्रवाल, किशन अग्रवाल( सुहाग भंडार), कुनुराम अग्रवाल, विजय जिंदल, संजय लाठ, महेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल(पिचू,) केदार सराफ (खरियार), अशोक डालमिया और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। प। अरुण पाठक और प। सुमित पाठक ने दादीजी की पूजा अचर्ना और पौराहित्य का दायित्व निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *