Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

घंटों विचार विमर्श के बाद मोस्ट कल्याण संस्थान की जिला कार्यकारणी का गठन

1 min read
Sultanpur news

सुलतानपुर। 13 July  – को निषाद भवन विनोवापुरी में मोस्ट समाज की मीटिंग में विचार-विमर्श से मोस्ट कल्याण संस्थान की जनपद सुलतानपुर की जिला कार्यकारणी का चुनाव हुआ।

 

Sultanpur news

जिला कार्यकारणी के गठन के कार्य व उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ने कहा कि मोस्ट कल्याण संस्थान का प्रमुख उद्देश्य मोस्ट समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता व वैज्ञानिक समझ विकसित करना एवं मोस्ट समाज को संगठित कर राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करना तथा संवैधानिक तरीके से शोषण-अत्याचार के विरुद्ध पीड़ितों को न्याय दिलाना एवं शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को सुनिश्चित कराना तथा शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को जनहित में न्यायपूर्ण कार्य करने के लिए बाध्य करने के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए जीशान अहमद को संयोजक, नीलम कोरी, नरेंद्र कुमार निषाद, सरदार सतपाल सिंह को सहसंयोजक, अनिल कोरी जनरल सेक्रेट्री, अनिल कुमार निषाद मीडिया प्रभारी, एडवोकेट विनोद गौतम लीगल एडवाइजर, पूर्व विधायक सफदर रज़ा, से.नि. कार्यालय अधीक्षक वासुदेव यादव, शिक्षक राजेश कनौजिया, पूर्व जिलापंचायत सदस्य छोटेलाल निषाद, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र वर्मा बाजीगर, सेवानिवृत्त जिला लेखाकार राम जतन बौद्ध, एडवोकेट टी.डी. गौतम, फेकू यादव, डा. नरेंद्र धुरिया को एडवाइजर, बृजेश प्रजापति को एकाउंटेंट, जयप्रकाश निषाद को सेक्रेटरी चयन किया गया।
नव नियुक्त संयोजक जीशान अहमद ने सब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अनुशासन और धैर्य किसी भी संगठन की बुनियाद होते हैं मोस्ट समाज में आपसी समन्वय, सहकारिता, सहयोग की भावना से काम करते हुए संगठन को बुलंदी तक पहुंचाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *