Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ज्ञान केवल शिक्षा के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है : बौद्धाचार्य

1 min read

सुलतानपुर। आज दिनाँक 09-02-2020 को मोस्ट कल्याण संस्थान, उ.प्र. के तत्वाधान में बच्चों की पठन-पाठन की बुनियादी मजबूती प्रदान करने के लिए मुरारचक (बरूआ उत्तरी) लम्भुआ में नि:शुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर की स्थापना मुकेश कुमार निषाद के द्वारा की गई तथा कोचिंग हेतु मोस्ट ब्लॉक प्रमुख लम्भुआ नागवंशी सोनू निषाद के द्वारा व्हाइट बोर्ड गिफ्ट किया गया।


उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान, उ.प्र. के उप निदेशक राजकुमार गौतम “बौद्धाचार्य” ने कहा कि ज्ञान केवल शिक्षा के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। यह बिना कहे ही जाना जा सकता है कि समानता बनाने तथा आर्थिक स्थिति के आधार पर बाधाओं तथा भेदभाव को दूर करने के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है। राष्ट्र की प्रगति और विकास सभी नागरिकों की शिक्षा के अधिकार की उपलब्धता पर निर्भर करता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता से.नि. शिक्षक सरयूदीन बौद्ध ने किया। उक्त अवसर पर मोस्ट जिला संयोजक जीशान अहमद, महेंद्र निषाद, संरक्षक जितेंद्र निषाद, इंद्रमणि निषाद, सुनील निषाद, जितेंद्र निषाद, सिकन्दर निषाद, रामकरन निषाद, गोविंद निषाद, दुर्गेश विश्वास, प्रमोद निषाद, मल्लू शर्मा, राकेश निषाद, अमर बहादुर निषाद, बाबूराम निषाद, रमेश निषाद, बरसाती निषाद, लक्ष्मी नारायण निषाद, साधू ठेकेदार, अरविंद सहित सैंकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *