सुमेरु संध्या:आर्ट ऑफ लिविंग परिवार मुंगेली का विशेष आयोजन
अंतरराष्ट्रीय भजन गायक जितेंद्र सारस्वत ने दी भजनो की प्रस्तुति
अखिलेश तिवारी की रिपोर्ट
मुंगेली,आर्ट ऑफ लिविंग परिवार मुंगेली के तत्वाधान में आज गणतंत्र दिवस की संध्या स्थानीय अगर खेल परिसर में सुमेरू संध्या सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें अंतरराष्ट्रीय सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री जितेंद्र सारस्वत एवं टीम ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति की उपस्थित लोगो ने जमकर सराहना की।शाम आयोजित इस भजन,सत्संग कार्यक्रम में भजनों की प्रस्तुति में देशभक्ति से ओतप्रोत करने वाले भजनों में श्रोताओ ने अपने आप को रोक नही पाया और कीर्तन भी करने लगे।इस प्रकार आज की यह आर्ट ऑफ लिविंग परिवार मुंगेली द्वारा आयोजित सुमेरु संध्या सत्संग, संगीत की आमजनमानस ने खूब प्रसंशा की।