राजधानी रायपुर के सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में आग लग गई है, दो मरीजों की मौत !
रायपुर। महामारी से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ आग लगने की घटना से भी भारी नुकसान हो रहा है। शनिवार दोपहर राजधानी रायपुर के राजधानी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में आग लग गई है। सूचना मिल रही है कि 2 लोगों की मौत हुई है जिसमें एक करुणा पेशेंट है लेकिन अधिकारी अभी सही जानकारी देने से मना कर रहे हैं। आग लगते ही अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। अस्पताल के दूसरे माले में आग लगी है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है। एक कोरोना मरीज की आग से जलकर मरने की खबर है। फिलहाल अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सूचना है कि आईसीयू में लगभग 50 मरीज थे भर्ती
जानकारी के मुताबिक आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। आईसीयू में लगभग 50 मरीज हैं। मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है। राजधानी अस्पताल में आग लगने की वजह से एक मरीज की मौत की खबर है। अस्पताल में कोरोना के 50 मरीज भर्ती थे। मरीजों को बाहर निकाला जा रहा है। दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। अभी भी शाम तक अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल है। सूचना मिल रही है कि 2 मरीजों की मौत हो गई है लेकिन अभी तक किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।