मामस की सुषमा अध्यक्ष, सपना सचिव
1 min read![Sushma Chairman of Mamas, Sapna Secretary](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2019/08/21-8-19-ps-16.jpg)
खरियार रोड । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के नए अध्यक्ष के रूप में श्रीमती सुषमा गुप्ता एवं सचिव के रूप में श्रीमती सपना बंसल को मनोनीत किया गया है। श्री अग्रसेन भवन में हुई एक साधारण बैठक में उक्त निर्णय की पारित किया गया।
निवतर्मान अध्यक्ष श्रीमती प्रीति अग्रवाल ने बैठक में नए अध्यक्ष-सचिव को पदभार सौपते हुए बधाई दी एवं सफल कार्यकाल हेतु कामना की। नावमनोनित अध्यक्ष श्रीमती गुप्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि समाज की। महिलाओं में छुपी हुई प्रतिभाओ को सामने लाने के साथ साथ समाज की एकता अखंडता बनाये रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने कहा कि समाज की रूढ़िवादी कुरीतियों से समाज को मुक्त कराने में अपना कदम बढ़ाएंगी।