Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मामस की सुषमा अध्यक्ष, सपना सचिव

1 min read
Sushma Chairman of Mamas, Sapna Secretary

खरियार रोड । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के नए अध्यक्ष के रूप में श्रीमती सुषमा गुप्ता एवं सचिव के रूप में श्रीमती सपना बंसल को मनोनीत किया गया है। श्री अग्रसेन भवन में हुई एक साधारण बैठक में उक्त निर्णय की पारित किया गया।

Sushma Chairman of Mamas, Sapna Secretary

निवतर्मान अध्यक्ष श्रीमती प्रीति अग्रवाल ने बैठक में नए अध्यक्ष-सचिव को पदभार सौपते हुए बधाई दी एवं सफल कार्यकाल हेतु कामना की। नावमनोनित अध्यक्ष श्रीमती गुप्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि समाज की। महिलाओं में छुपी हुई प्रतिभाओ को सामने लाने के साथ साथ समाज की एकता अखंडता बनाये रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

Sushma Chairman of Mamas, Sapna Secretary

उन्होंने कहा कि समाज की रूढ़िवादी कुरीतियों से समाज को मुक्त कराने में अपना कदम बढ़ाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *