आरएसपी कर्मी की पुत्री स्वास्ति सिंह ने ट्रैक एशिया कप 2019 में अर्जित की ख्याति
1 min readराउरकेला। श्रीमती उमा देवी और राउरकेला स्टील प्लांट के आॅक्सीजन प्लांट में कार्यरत श्री अमर सिंह की बेटी और आरएसपी के एक नवोदित साइकलिस्ट स्वस्ति सिंह ने नई दिल्ली में आयोजित ट्रैक एशिया कप साइकिलिंग चैम्पियनशिप-2019 में भारत के लिए कांस्य पदक जीतकर इस्पात शहर के साथ साथ पूरे देश को गौरान्वित किया है। स्वस्ति ने 2 किलोमीटर व्यक्तिगत श्रेणी में पदक जीता।
अपने पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार करते हुए स्वस्ति ने इस इवेंट में 2 मिनट 35।161 सेकंड का समय रखा। गौरतलब है कि जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियनशिप में 2 किलोमीटर व्यक्तिगत श्रेणी के दौरान हासिल 2।37 मिनट वाले अपने पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार किया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि स्वस्ति ने साइक्लिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित 5 वीं एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैम्पियनशिप – 2018 में 2 किलोमीटर महिला जूनियर व्यक्तिगत प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। स्वस्ति पिछले 5 वर्षों से आरएसपी के साइकिलिंग कोच और अंतरराष्ट्रीय साइकिल चालक श्री सुशील दास के संरक्षण में प्रशिक्षण ले रही हैं। वह इस समय नई दिल्ली में चल रहे इंडिया कैंप में भाग ले रही हैं और अक्टूबर, 2019 में बहामास में होने वाली एशियन साइक्लिंग चैंपियनशिप की तैयारी कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि उन्होंने पहले स्पोर्ट्स अथॉरिटी आॅफ इंडिया नेशनल साइक्लिंग एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त किया था,जब वह कटक में आयोजित राज्य चयन शिविर में बेहतरीन प्रदर्शन कर फिर से छा गई। उन्होंने वर्ष 2016 में नई दिल्ली में आयोजित नेशनल रोड साइक्लिंग चैम्पियनशिप में 15 किलोमीटर के इवेंट में चौथा स्थान हासिल किया था। उन्होंने जनवरी 2018 में नई दिल्ली में आयोजित 70 वीं राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया था। इस उपलब्धी के लिए आरएसपी के सीईओ श्री दीपक चट्टराज ने स्वस्ति को बधाई देते हुए अन्य युवाओं को अपने-अपने क्षेत्र में अपना उदाहरण पेश करने का आह्वान किया।