Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतें, लापरवाही बिल्कुल भी नहीं करें: नवीन मिश्रा जिला पंचायत स्वच्छता सभापति

  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

ग्राम पंचायत तिल्दा में शुक्रवार को कोरोना वायरस को लेकर फिर एक बार शानदार पहल करते हुए गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, माँ बंजारी महिला स्व सहायता समूह, एवं अन्य स्व सहायता समूह एवं स्वास्थ्य मितानीन कार्यकर्ता की टीम के द्वारा जागरूकता रैली निकालकर गांव की आम जनता को जागरूक एवं सतर्क करने में उत्कृष्ट योगदान निभाए ।

इस मिशन को सफल बनाने में नवीन मिश्रा जिला पंचायत सभापति स्वच्छता एवं विकास समिति बलौदाबाजार ,एवं लोकप्रिय पत्रकार गोलू कैवर्त ,कल्प समाज सेवी संस्था कोरोना वारियर्स सोमल कैवर्त,देवेंद्र वर्मा,पूर्व सरपंच एवं वर्तमान मितानीन कार्यकर्ता श्रीमती दुलारी बाई डॉ सुरेश्वर पैकरा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में श्रीमती मीना चौहान, श्रीमती रानी वतन बंजारे, श्रीमती प्रमिला कैवर्त, वार्ड क्रमांक 11 की सक्रिय पंच श्रीमती सुशीला साहेब लाल कैवर्त, माँ बंजारी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष एवं वर्तमान पंच वार्ड क्रमांक 15 श्रीमती पूर्णिमा जगत कैवर्त, माँ बंजारी समूह की सदस्यों में सचिव श्रीमती सावित्री विनोद पैकरा, श्रीमती सुनीता महेन्द्र कैवर्त, श्रीमती मोंगरा दिलहरण कैवर्त,श्रीमती प्रेम बाई अशोक कैवर्त , श्रीमती आरती जब्बू कैवर्त, श्रीमती दया बाई कमल सिंग कैवर्त, श्रीमती कुँवरिया दुलरुवा कैवर्त, श्रीमती सुखमत उमराम कैवर्त, श्रीमती बिस्मत सेन, श्रीमती पोरा पैकरा, श्रीमती वृहस्पति ईश्वर कैवर्त, श्रीमती साधमती छत राम कैवर्त, सहित उक्त सभी लोग कोरोना वारियर्स के रूप में गॉव की जनता को जागरूक करने में योगदान दिये गए हैं।

जागरूकता अभियान रैली माँ महामाया, माँ गायत्री मंदिर चौक एवं ठाकुर देवता चौक से प्रारंभ होकर राजनगर चौक, होते हुए गांव के विभिन्न चौक एवं वार्डों पर अभियान के तहत जागरूक किये गए।इस बीच मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नवीन मिश्रा जिला पंचायत सभापति ने गॉव की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी को कतई हल्के में न ले, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देवे, अभी तक कोरोना वायरस का कोई वैक्सिन या दवाई नहीं बना है इसीलिए सावधानी एवं जागरूकता ही इसकी बचाव है.

आम गली एवं चौक चौराहे पर नशापान कर भीड़ इकट्ठा नहीं करे,खासकर बच्चों एवं बुजुर्गों का खास ध्यान रखें ।क्षेत्र के जाने माने लोकप्रिय पत्रकार गोलू कैवर्त ने भी रैली के माध्यम से गाँव के जनता को जागरूक करने में योगदान दिये।रैली को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला कैवर्त, रानी बंजारे, मीना चौहान, महिला समूह अध्यक्ष पूर्णिमा कैवर्त, सचिव सावित्री पैकरा, पूर्व सरपंच दुलारी बाई पैकरा, सहित अन्य लोगों ने संबोधित कर जागरूक करते हुए कोरोना योद्धा का उत्कृष्ट भूमिका निभाए।रैली अभियान की जंहा गांव का अपार समर्थन मिल रहा है वहीं मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने महिला कार्यकर्ताओं की उत्कृष्ट पहल की तारीफ़ किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *