Recent Posts

November 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बारिश में मवेशियों का रखें खास ख्याल – कलेक्टर श्री गोयल

1 min read

Shikha Das, Mahasamun

मानसून के दौरान महासमुंद जिले में हो रही बारिश के चलते कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज जारी संदेश में कहा कि व्यक्ति अपनी सुरक्षा के साथ-साथ मवेशियों का भी ख्याल रखें । कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि बारिश के मौसम में पशुओं का खास ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि इस मौसम में पशुओं में कई तरह की बीमारियां हो सकती है, जिसमें कई बार उनकी जान भी चली जाती है। इसलिए जरूरी है कि किसान-पशुपालक अपने पशुओं को समय-समय पर देखते रहे, उनमें किसी बीमारी के लक्षण तो नजर नहीं आ रहें, बीमारी के लक्षण नजर आने पर तुरंत पशु चिकित्सक की सलाह लें।

उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में मवेशियों को खुर और मुख सबंधी बीमारियां ज्यादातर होती है। खुर और मुख संबंधी बीमारियां खासकर फटे खुर वाले पशुओं में अधिक मात्रा में पायी जाती है, जिनमें शामिल है,भैंस, भेड़, बकरी, सुअर खेतों में काम करने वाले पशु। इसके चलते किसानों या पशुपालकों को काफी आर्थिक हानि उठानी पड़ सकती है। बारिश से बचने के लिए तिरपाल, छप्पर आदि का बंदोबस्त करें। बाढ़ की आशंका होने पर बंधे मवेशियों को खोल दें ताकि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर यह मूक प्राणी सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकें। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 21 जुलाई से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अपने पशुओं को पशु चिकित्सा द्वारा लगाए जाने वाले टीका अवश्यक लगवायें। ताकि आपके पशु स्वस्थ्य रहें ।कलेक्टर ने कहा कि तेज बारिश में उफनते नालों को व्यक्ति पार न करें। पानी उबालकर-छान कर पीयें। बारिश में आपके आसपास बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने या प्राकृतिक आपदा, घटना-दुर्घटना की जानकारी बाढ़ आपदा नियंत्रण केन्द्र महासमुंद के दूरभाष क्रमांक 07723-223305 पर कर सकते है। प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए कार्यालय कलेक्टर महासमुंद में आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे चालू रहेगा । जिलेवासी किसी भी विपरीत परिस्थिति की सूचना नियंत्रण कक्ष में दे सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *