सकरी-तखतपुर मार्ग निर्माण के काम पर पेटी ठेकेदार कर रहा मनमानी, अधिकारियों के नियंत्रण से बाहर है आर्टिफिशियल निविदाकार
1 min readअवैध मुरुम उत्खनन करते अनिल बिल्डकॉन धराया,1 लाख का जुर्माना..
मनीष शर्मा,8085657778
बिलासपुर,अनिल बिल्डकॉन की कारगुजारियों को लगातार शिकायत पर आने के बाद खनिज विभाग के अधिकारी नींद से जागे और तखतपुर के एक साइड पर छापामार कर अवैध मुरुम उत्खनन का मामला पड़का है वही अनिल बिल्डकॉन का मौके से सारा मटेरियल जप्त कर 1 लाख 5 हजार का जुर्माना ठोका गया है।
बता दें अनिल बिल्डकॉन से किसी सत्ताधारी दल के नेता द्वारा यह काम पेटी कांटेक्ट में ले लिया गया है।सत्ता के दम्भ से पेटी कांट्रेक्टर द्वारा निविदा के स्टीमेट के अनुसार काम भी नही कर रहा है। विभाग के सब इंजीनियर तो मानो ठेकेदार के टाइमकीपर है,उनके द्वारा कमरे के भीतर मूल्यांकन प्रक्रिया को अंजाम दिया जाता है साइड में कभी कोई सब इंजीनियर जाने की हिम्मत नही कर रहा है।
हाल ही में मौसम की बेरुखी के बाद निर्माणाधीन सड़क मार्ग में काली मिट्टी नही हटाने के चलते हल्की बारिश में ही अनेक दुर्घटनाए हुई।पेटी कांट्रेक्टर द्वारा सड़को के अगल बगल चार से पांच फीट गढ्ढा कर दिए जाने के बावजूद कोई सावधानी, सुरक्षागत संकेत, चिन्ह नही लगाए गए जिसके चलते हाल ही में एक कार गढ्ढे में जा घुसी और दुर्घटना के शिकार हुए लोगो मे एक की मौत भी हो गई।
32 किलोमीटर निर्माणाधीन सड़क के जितने पुलिया बनाया जाना है पेटी कांट्रेक्टर द्वारा पूरे मार्ग के पुलियों के लिए एक साथ सड़को पर बड़े बड़े गढ्ढे कर दिए गए है सड़क डाइवर्ट किया गया है मगर कोई सूचना संकेत के अभाव रहने से भी अक्सर रात के समय दुर्घटना घटित हो रही है।पेटी कांट्रेक्टर द्वारा मनमानी के चलते और विभाग के आला अधिकारियों के रहमोकरम से पुलियों में जो स्टीमेट से सरिया लगाया जाना है वो मानक से कम वजन में लगाया जा रहा है।
नेशनल हाइवे 130 एसकरी-तखतपुर के बीच 128 करोड़ की लागत से 32 किलोमीटर के सड़क निर्माण में गड़बड़ी की खबर लगातार शिकायत के बावजूद मनमानी पूर्वक काम मे लगाम नही लगाया जा सका। जिसके बाद खनिज विभाग होश में आया और इंस्पेक्टर अनिल साहू व राहुल गुलाटी की टीम ने अनिल बिल्डकॉन के तखतपुर के ग्राम खजरी नवागांव में दबिश दी गई इस दौरान खनिज विभाग के अधिकारियों को पता चला कि अनिल बिल्डकॉन द्वारा लगातार अवैध मुरुम का उत्खनन कर सारा माल एन एच के सड़क निर्माण में लगाया जा रही है वही टीम ने मौके से सारा मटेरियल जप्त कर अनिल बिल्डकॉन पर 1 लाख 5 हजार का जुर्माना किया है।