क्रिकेट प्रतियोगिता में तर्री विजेता और पंडरीपानी रही उप विजेता
1 min readतेरह दिन चले इस प्रतियोगिता में कुल 67 टीमो ने हिस्सा लिया
मुड़ागांव (कोरासी)-अमर ज्योति क्रिकेट अकलवारा और समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम पंचायत स्तरीय शीतकालीन टेनिस बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमे तेरह दिन चले इस प्रतियोगिता में कुल 67 टीमो ने हिस्सा लिया जिनका फाइनल मुकाबला तर्री नवापारा और पंडरीपानी के बीच खेला गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानीय सरपंच नीलसिंह दीवान,पूरण सिंह ठाकुर वरिष्ठ नागरिक और ग्राम प्रमुख,जोहत राम बघेल,बिष्णु राम ध्रुव,फिरतू राम साहू,संतोष यादव,काशीराम दीवान उपस्थित थे। फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए तर्री नवापारा की टीम ने पंडरीपानी को आठ विकटो से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 7001 रु एवम चेम्पियन ट्रॉफी और पंडरीपानी की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए 4001 रु एवम ट्रॉफी प्राप्त किया।
फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले तर्री टीम के ऑलराउंडर मोहित को मैन ऑफ द मैच,लक्षमीचंद को मैन ऑफ द सीरीज,पंडरीपानी के विनोद यादव को बेस्ट बॉलर,पक्तियां के सोमनाथ को बेस्ट केचर, और सुरेश तर्री को बेस्ट कीपर का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन और कमेंट्री सिन्हा सर के द्वारा किया गया।इस आयोजन को सफल बनाने में बेदकुमार बघेल,मोहित सेन,देवेंद्र साहू,भुनेश्वर साहू और समिति के सभी सदस्यों की पूर्ण भागीदारी रही।