सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल करारोपण अधिकारी भगत ध्रुव के ईलाज के दौरान निधन
- आज सोमवार को मैनपुर में उनके अंतिम यात्रा में पहुंचे ग्रामीण दी श्रध्दाजंलि
मैनपुर – मैनपुर पटेलपारा निवासी भगत ध्रुव उम्र लगभग 50 वर्ष छुरा जनपद पंचायत में करारोपण अधिकारी के पद पर पदस्थ थे और विभागीय कार्य के सिलसिले से वापस छुरा लौटते समय कल मोटर सायकल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिससे भगत ध्रुव के सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिसका उपचार रायपुर के अस्पताल में किया जा रहा था। रविवार देर रात भगत ध्रुव के निंधन की खबर मैनपुर क्षेत्र में लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई, क्योंकि भगत ध्रुव काफी मिलनसार, हसमुख, और व्यवहार के धनी थे लंबे समय से छुरा विकासखण्ड में पदस्थ थे।
आज सोमवार दोपहर 04 बजे के आसपास मैनपुर से मुक्तिधाम उसके शव यात्रा में बडी संख्या में नगर व क्षेत्र के लेाग शामिल हुए साथ ही उन्हे श्रध्दाजंलि अर्पित की गई, ज्ञात हो कि भगत ध्रुव अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़ गये है और मैनपुर के पूर्व सरपंच वरिष्ठ कांग्रेस नेता नोकेलाल ध्रुव के बडे भाई थे।
भगत ध्रुव के निधन पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम, ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर, आदिवासी नेता नीलकंठ ठाकुर, जनपद सदस्य मनोज मिश्रा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव , मैनपुर नगर के वरिष्ठ नागरिक थानू पटेल, धनेश्वर पटेल, शेख हसन खान, गोंविद पटेल, कुशल ध्रुव, चित्रसेन पटेल, संतोष पटेल, प्रकाश चंद पटेल, ओमप्रकाश गुप्ता, कोंसिंग नेताम ,हरचंद ध्रुव ,ललित ध्रुव ,आलोक गुप्ता, गुलाम मेमन, बृजलाल सोनवानी, सोतन सेन, डोमार पटेल, बोध पटेल, बाबूलाल साहू, गुमान साहू, गंगाराम पटेल, दिनेश सिन्हा, संजय त्रिवेदी, हुलार ठाकुर, बबलू सिन्हा, दीपक यादव, भानी दिक्षित, अलीम अंसारी अफरोज खान, प्रदीप सिन्हा सहित क्षेत्र के लोगो ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए भगत ध्रुव के निधन पर श्रध्दाजंली अर्पित किया है, साथ ही इस दुख की घडी में उसके परिजनाें को ईश्वर से प्रार्थना किया है कि दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।