टी.बी. मरीजों की सूचना देने वाले को 500 रूपये प्रोत्साहन राशि
1 min readगरियाबंद । जिला स्वास्थ्य समिति गरियाबंद के पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत टी.बी. मरीजों की सूचना देेने वाले को 500 रूपये की प्रोत्साहन राशि विभाग द्वारा दिया जायेगा, सूचना देने वाला गैर वेतन धारी होना आवश्यक है, यह योजना माह जुलाई 2019 से लागू है, प्रोत्साहन राशि की पात्रता हेतु सूचक को निर्धारित प्रपत्र भरा हुआ संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र में जमा करना आवश्यक होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नवरत्न से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रोत्साहन राशि पी.एफ.एम.एम के माध्यम से सीधे खाते में दिया जायेगा।
चालू वर्ष 2019 में माह अक्टूबर तक कुल 744 टी.बी. मरीजों की खोज की गई है, जो कि राज्य कार्यालय से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप 98 प्रतिशत है तथा सफलता पूवर्क उपचार दर 91 प्रतिशत है, साथ ही साथ शत् प्रतिशत टी.बी मरीज खोज एवं रोग की जागरूकता हेतु विभाग द्वारा स्कूल एक्टिविटी, सामुदायिक मिंटिग, पेसेन्ट प्रोवाइडर मिटिंग, हाट बाजार क्लीनिक एवं चिरायु दल के माध्यम से क्षय रोग के बारे में लोगांे को जागरूक, जांच एवं उपचार किया जा रहा है। जिला टी.बी. यूनिट के अधिकारी-कर्मचारी श्री भूपेश साहू, श्री अमृत भोंसले, श्री शिव कुमार साहू एवं मितानिन द्वारा विकासखण्ड मैनपुर के ग्राम तुहामेंटा, गौरमूड़, नावाताराझर में सामुदायिक मिटिंग आयोजित कर लोगो को टी.बी. बीमारी के संबंध में जानकारी दी गई और स्क्रीनिंग की गई। माह नवम्बर में टी.बी. मुक्त प्रचार रथ के माध्यम से सम्पूर्ण जिले में जन-जागरूकता किया जा रहा है।