प्रधान शिक्षक के खिलाफ थाने पहुंची शिक्षिका
बागडिही। झारसुगुडा जिला किर्मिरा ब्लॉक के बन्धपाली यूपी स्कूल की एक शिक्षिका के द्वारा प्रधान शिक्षक मित्रभानु नाएक के खिलाफ थाना में शिकायत की है। शिक्षिका को प्रधान शिक्षक मित्रभानु नाएक के द्वारा अश्लील इशारा किया जाता था। प्रधान शिक्षक के द्वारा समय समय पर अश्लील इशारा के साथ जातिवाद को लेकर भी टिप्पणी करता था। इस बात की किर्मिरा ब्लॉक बीईओ अशोक पटेल को जानकारी शिक्षिका ने दिया है।
इसबारे में शिक्षिका से अधिक जानकारी के लिए बात की गयी तो उन्होंने कहा कि प्रधान शिक्षक शारीरिक और मानसिक निर्यातना देता था। बीईओ अशोक पटेल को जानकारी देने के बावजूद भी मेरी शिकायत को गुरुत्व न देकर उल्टा मुझे सस्पेंड करने या पनीसमेन्ट तबादला करने की धमकी देने लगे। मैंने प्रधान शिक्षक से अपने तबादला कर देना के लिए कही थी मगर वो आपत्तिजनक टिप्पणी करने लगे। बीईओ से समाधान के लिए कहीं। सोमवार को स्कूल में बैठक हुई थी। पहले से लिखा गया कागज पर दस्तखत देने के लिए मुझे बाध्य किया गया और उस कागज पर क्या लिखा था पढने भी नहीं दिया गया था। साथ ही कहा गया कि दस्तखत न करने पर सस्पेंड किया जाएगा। इसलिए डर कर शिक्षिका के द्वारा कागज पर दस्तखत किया गया है। इन बातों के अलावा और भी कईं बातें अपनी शिकायत में लिखकर दिया है। इसबारे में बीईओ अशोक पटेल को जब फोन किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं मिटिंग में हूँ और फोन काट दिया। लईकेरा थाना प्रभारी विश्वपति पंडा ने बताया कि शिक्षिका की शिकायत को केस क्रमांक 118 दिनांक 20/08/2019 , आईपीसी 323 ,294 ,354, 354 (ए) , एससी/ एसटी धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच के लिए प्रकरण को झारसुगुडा एसडीपीओ कैलाश आचार्य को सौंपा गया है।