Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शिक्षक मानव समाज के वह स्तंभ है जिनसे भविष्य के निर्माण की नीव रखी जाती है – एल.आर.बरिहा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • मैनपुर प्राथमिक शाला एंव कन्या हाईस्कूल परिसर में विशाल शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

मैनपुर। तहसील मुख्यालय स्थित प्राथमिक एंव कन्या हाईस्कूल के संयुक्त तत्वधान में आज 05 सितम्बर पूर्व राष्ट्रपति डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, छात्रो और बच्चो ने अपने गुरूओं शिक्षकों का सम्मान कर उनका पैर छुकर आशीर्वाद लिया। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि सेवा निवृत्त प्राचार्य श्री एल.आर.बरिहा, सेवा निवृत्त प्रधान पाठक श्री धनसाय सोनवानी, सेवा निवृत्त शिक्षक तीजू सिंह धुर्वा विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एंव डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छायाचित्र की पुजा अर्चना दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कन्या हाई स्कूल के छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान प्राथमिक शाला एंव कन्या हाईस्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सभी शिक्षको का साल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

शिक्षक दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि सेवा निवृत्त प्राचार्य श्री एल.आर बरिहा ने सभी गुरूजनो को प्रणाम करते हुए शिक्षक दिवस की बधाई दी उन्होने कहा कि शिक्षक मानव समाज के वह स्तंभ है जिनसे भविष्य के निर्माण की नीव रखी जाती है, शिक्षक का कार्य काफी जिम्मेदारी भरा कार्य है, आज के जो छात्र है वह देश के भावी कर्णधार है, और इन छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा देकर समाज के उत्थान और देश के विकास में अपना योगदान देना है।

विशेष अतिथि सेवा निवृत्त शिक्षक धनसाय सोनवानी ने कहा कि शिक्षक देश एंव समाज के भविष्य निर्माण में काफी महत्वपूर्ण भुमिका निभाते है, वे अपने विद्यार्थियो को अनुशासन प्रिय बनाते है एंव नैतिक मूल्यों के गुण रोपित कर उनकी प्रतिभा का विकास करते है, जिससे वे आदर्श नागरिक बनकर राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देते है, कार्यक्रम का संचालन छात्राओं के द्वारा ही किया गया, इस मौके पर प्रमुख रूप से कन्या हाईस्कूल के प्राचार्य श्रीमती सीमा ठाकुर, अनिश फातिमा, कंचनबाला रामटेेके, हरिश साहू, दीप्ति गंजीर, दीप्ति साहू, संतोष मरकाम, शेख ईमामुद्यीन, संतोष पटेल, पुनेश्वर साहू, संतोषी कश्यप, महेश बाम्बोडे, मयाराम नेताम एंव मैनपुर नगर के वरिष्ठ नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे।