Recent Posts

February 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लिटिल एंजल्स स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

1 min read
Teacher's Day celebrated in Little Angels School

ब्रजराजनगर। स्थानीय लिटिल एंजल्स स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री सिलविया सुरेन और मनितोष घोष ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की कुछ शिक्षिकाओं को विद्यालय के सचिव एसजे अहमद एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य यूएम बेगम द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षिकाओं में से एक श्रीमती नीलम वर्मा हैं जो विद्यालय से सन्  1996 से जुड़ी हुई थी एवं कुछ साल पहले ही वह सेवानिवृत हुई हैं।

Teacher's Day celebrated in Little Angels School

21 वर्षों तक उन्होंने इस विद्यालय में पढ़ाया है। और दो शिक्षिकाएं जिन्हें आज सम्मानित किया गया उनमें श्रीमती अंबुलता प्रधान एवं श्रीमती आरबी कौर हैं। अंबु प्रधान उक्त विद्यालय से सन् 1992 से जुड़ी हैं और अभी भी वह कार्यरत हैं। इसी प्रकार श्रीमती आरबी कौर उक्त विद्यालय के साथ सन् 1996 से जुड़ी हैं एवं अभी भी कार्यरत हैं। उक्त तीनों ही शिक्षिकाएं विद्यालय के सभी शिक्षक और बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इस कार्यक्रम में शिक्षिक एवं विद्यार्थियों ने अपना अपना  विचार रखा। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती यूएम बेगम और सचिव जमील अहमद ने सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं बच्चों को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में दसवीं कक्षा छात्रा खुशी साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *