ग्राम पंचायत तुरमा में स्कूली बच्चों को शिक्षकों ने घर घर जाकर सूखा राशन वितरण किये
बलौदाबाजार–बलौदाबाजार जनपद के ग्राम पंचायत तुरमा में प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को मध्यान्ह भोजन के बदले शिक्षको ने 45दिवस का सूखा राशन सामग्री वितरण घर घर जाकर किये हैं।इस कार्य मे स्व सहायता समूह माँ परमेश्वरी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने सहयोग किये ।
गौरतलब हो कि कोरोना संकट काल मे विद्यालय बन्द है साथ ही बच्चों को मिलने वाली मध्यान्ह भोजन भी बंद है फलस्वरूप बच्चों को मध्यान्ह भोजन के बदले राज्य सरकार ने शिक्षकों के माध्यम से सूखा राशन सामग्री वितरण करने का निर्देश दिये गए हैं उसी परिप्रेक्ष्य में शिक्षकों के द्वारा बच्चों को ग्रीष्म अवकाश के दिनों का सूखा राशन सामग्री वितरण किये हैं।जानकारी के अनुसार सूखा राशन सामग्री में साढ़े 4 किलो चावल,900ग्राम दाल,450ग्राम सोयाबीन की बड़ी,300ग्राम आचार,225ग्राम तेल,250ग्राम नमक सहित कुल 45 दिवस की राशन सामग्री वितरण किये गए हैं।शासकीय प्राथमिक विद्यालय तुरमा के प्रधान पाठक कन्हैया लाल प्रजापति ने मीडिया को बताया कि कुल 221 बच्चों को सूखा राशन सामग्री सोशल डिस्टेनसिंग नियमों को अपनाते हुए वितरण किये जाने की बात कहा।आगे बताया कि शिक्षकों में कृष्ण कुमार पैकरा, नारायण वर्मा, विनोद चतुर्वेदी सहित माँ परमेश्वरी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने सार्थक पहल करने की बात बताया है।