Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित

1 min read
Teachers who did excellent work on Teacher's Day honored
  • महफूज आलम

बलरामपुर। मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर 03 शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार एवं विकासखण्डों में कार्यरत 17 शिक्षकों का शिक्षादूत पुरस्कार तथा 11 शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ज्ञानदीप पुरस्कार के तहत् जिला स्तर पर विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के शासकीय माध्यमिक शाला सनावल के प्रधान पाठक श्री संत कुमार पटवा, बलरामपुर के माध्यमिक शाला जमुआडांड प्रधान पाठक श्री शिव प्रसाद रवि एवं वाड्रफनगर के माध्यमिक शाला शिवरी पनसरा प्रधान पाठक श्री ईश्वर प्रसाद वर्मा को 07-07 हजार रूपये का चेक राशि, प्रशस्ति पत्र, साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

Teachers who did excellent work on Teacher's Day honored

इसी प्रकार शिक्षादूत पुरस्कार में विकासखसण्ड शंकरगढ़ के प्राथमिक शाला हरिनलेटा सहायक शिक्षक (एल.बी) प्राथमिक श्री सुखराम भगत, प्राथमिक शाला सरईडीह के प्रधान पाठक श्री त्रिभुवन राज, प्राथमिक शाला अय्यारी के सहायक शिक्षक (एल.बी) श्री मंगल साय राम, विकासखण्ड वाड्रफनगर के प्राथमिक शाला बालक आश्रम रघुनाथनगर सहायक शिक्षक श्री मनोज कुमार जायसवाल, प्राथमिक शाला वाड्रफनगर सहायक शिक्षक श्रीमती रेणु सिंह, प्राथमिक शाला नवापारा पनसरा के सहायक शिक्षक (एल.बी) श्री राकेश कुमार शांत, विकासखण्ड कुसमी के प्राथमिक शाला जिगिनिया सहायक शिक्षक (एल.बी) श्री चन्द्रशेखर सिंह, प्राथमिक शाला नीलकंठपुर के सहायक शिक्षक (एल.बी) श्री रूपदेव राम भगत, प्राथमिक शाला पकरीटोली के सहायक शिक्षक (एल.बी) श्री वितन राम वंशी, विकासखण्ड बलरामपुर के प्राथमिक शाला दहेजवार सहायक शिक्षक (एल.बी) श्रीमती सविता सिंह, प्राथमिक शाला  नवापारा सहायक शिक्षक (एल.बी) श्री सुरेश सिंह, प्रज्ञा प्राथमिक शाला बलरामपुर के प्रधान पाठक श्रीमती जेम्माग्रेस लकड़ा, विकासखण्ड राजपुर के प्राथमिक शाला गोपालपुर के सहायक शिक्षक (एल.बी) श्री विश्राम तिर्की, प्राथमिक शाला बांधपारा के सहायक शिक्षक (एल.बी) श्रीमती माला तिवारी, प्राथमिक शाला भदार के सहायक शिक्षक (एल.बी) श्री संतोष कुमार सिंह, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के कन्या आश्रम प्राथमिक शाला सनावल सहायक शिक्षक (एल.बी) श्रीमती लिलीग्रेस मिंज, प्राथमिक शाला लोधा के प्रधान पाठक श्री सुन्दर राम को 05-05 हजार रूपये का चेक राशि, प्रशस्ति पत्र, साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

Teachers who did excellent work on Teacher's Day honored
उत्कृष्ठ शिक्षक पुरस्कार में विकासखण्ड शंकरगढ़ के माध्यमिक शाला कमारी के प्रधान पाठक श्री कलेश्वर प्रसाद, प्राथमिक शाला अमगांव के प्रधानपाठक श्रीमती फिलसिता एक्का, विकासखण्ड वाड्रफनगर के कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बलंगी प्रधानपाठक श्रीमती लिल्ली मोरिस केरकेट्टा, प्राथमिक शाला शारदापुर की प्रधानपाठक श्री कुंजबिहारी पटेल, विकासखण्ड कुसमी के माध्यमिक शाला कुसमी प्रधानपाठक श्री जे.आर.भगत, प्राथमिक शाला कुम्हारपारा सहायक शिक्षक एल.बी. श्रीमती सुनिता भगत, विकासखण्ड बलरामपुर के माध्यमिक शाला जवाहरनगर के प्रधानपाठक श्री शिशुपाल सिंह, प्राथमिक शाला बरियाडीह के प्रधानपाठक श्रीमती कांतिमणी कुजूर, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के माध्यमिक शाला केरवाशीला प्रधानपाठक श्री नितिन कुमार पाठक एवं विकासखण्ड राजपुर के माध्यमिक शाला ककना प्रधानपाठक श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं प्राथमिक शाला दलकुद प्रधानपाठक श्रीमती पैकस मिंज को एक-एक हजार रूपये का चेक राशि, प्रशस्ति पत्र, साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *