मिशन संडे व सुपर 20 की टीम का उदितनगर स्कूल में की साफ सफाई
स्कूल के कमरों से बाहरी हिस्सों में संगठन के सदस्यों ने किया श्रम दान
राउरकेला। मिशन संडे एवं सुपर 20 की टीन ने रविवार को उदितनगर सरकारी उच्च विद्यालय में सफाई अभियान कार्य चलाया गया, जिसमें उदितनगर सरकारी उच्च विद्यालय के परिसर, कमरों, खेल का प्रांगण, आसपास के परिवेश यानी पेड पौधे, सड़क समेत सभी जगहों की साफ सफाई की गई।
जिसमें मिशन संडे के सम्मानित एस के माहापात्रा, सुशांत परीडा, मनोज कुमार नायक, मानस रंजन साडुअल, भाग्यधर राउत, प्रदीप कुमार दास ,देवाशीस , प्रशांत नायक, बिनोद राय संग सुपर 20 के प्रमुख नितेश कुमार संग क्रांति प्रसाद, राज महतो, रवि महाराणा ने योगदान दिया।इस अवसर पर होस्टल के सभी बच्चो को एकत्रित कर साफ सफाई के प्रति जागरुक किया गया। सभी सदस्यों ने एक स्वर से राष्ट्रीय गान का गायन किया तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न संगठनों से जुड़े सेवाभावी उमाशंकर तिवारी, केके ठाकुर भी रहे,विभुती भुषण, सुभाष सिंह, निरंजन चौधरी, भरत दास, राजलक्षमी, सुरेश लेंका, मानस पंडा, आरती चौधरी ने भी अपना अपना योगदान दिया।