रानीसती दादी मंदिर में तीज व सिंधारा समारोह
![Teej and Sindhara celebrations at Ranistati Dadi Temple](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2019/08/titla2.jpg)
टिटिलागढ़। रानीसती मंदिर परिसर में तीज एवं सिंधारा समारोह दूमधाम के साथ मनाया गया। संबलपुर से पधारी गायिका ने अनेकों भजन गाकर महिलाओं को नचाया एवंं अपनी मनलुभावन भजनों के लिए खूब तालियाँ बटोरी।
दादी भक्तों को लुहाग पिटारा प्रदान किया गया। दादी भक्तों ने अनेकों स्वादिष्ठ जलपान किया। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में राणीसती दादी मंदिर ट्रस्ट, माँ भगवती ट्रस्ट, रानीसती महिला मंडल, दादीजी मंदिर प्रवक्ता संतोष कुमार केजरिवाल, मंदिर अध्यक्ष सुरजमाल सोनी, नंद किशोर इंदोरिया, गोकुल टिबडेवाल ने सहयोग कर सफल बनाया।